नोरा फतेही के इस स्टाइलिश बैग की कीमत में आप एक घर खरीद सकते हैं, जानिए हैंडबैग की कीमत

अभिनेत्री, डांसर और मॉडल नोरा फतेही अपनी डांसिग स्किल के कारण चर्चा में रहती हैं। इसी के साथ वो अपने कातिलाना अंदाज से भी सबको दीवाना बनाती हैं। इतना ही काफी नहीं है नोरा फतेही का स्टाइल स्टेटमेंट भी आए दिन चर्चा में रहता है। लेकिन इन दिनों नोरा अपने डांस या आउटफिट को लेकर नहीं बल्कि स्टाइलिश हैंडबैग को लेकर चर्चा में हैं। देखने में आपको ये हैंडबैग भले ही कैसा भी लगा हो, लेकिन इसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

स्टाइलिश हैंडबैग की कीमत

नोरा फतेही जो भी आउटफिट अपनाती हैं वो सोशल मीडिया पर छा जाती है। हर कपड़ा उनकी खूबसूरती को दोगुना करता है। हाल ही में नोरा अपनी खूबसूरत ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। लेकिन नोरा की लुक ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ तब खींचा जब उनकी नजर उनके हैंडबैग पर पड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा फतेही द्वारा कैरी किए गए बैग की कीमत 3, 63, 152 रुपये है। बता दें कि व्हाइट कलर के इस बैग में गोल्ड हूप ईयररिंग्स और चनेल मिनी फ्लैप के साथ टॉप हैंडल भी बना हुआ है। नोरा फतेही के इस गजब लुक से फैंस भी अपना ध्यान नहीं हटा पा रहे हैं।

नोरा फतेही ने अपनी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे 22 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फैंस उनकी इस तस्वीर पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

ट्रोलिंग की भी हो चुकीं शिकार

नोरा फतेही का हॉट अंदाज फैंस को भले ही पसंद आ जाए, लेकिन कुछ लोगों को उनका स्टाइल प्रभावित नहीं कर पाता। यही वजह है कि वो कभी-कभी सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग की शिकार हो जाती हैं। लेकिन नोरा फतेही ट्रोल्स की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती और अपनी पसंद और मर्जी से हर लुक को अपनाती हैं। नोरा अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। उनके डांस से तो आप बखूबी वाकिफ हैं। नोरा की हर अदा बेमिसाल है।

फैशन सेंस से बटोरती हैं चर्चा

नोरा फतेही अपने डांस और फिटनेस ही नहीं बल्कि अपने फैशन सेंस से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। ‘दिलबर’ और ‘गर्मी’ जैसे आइटम सॉन्ग से लोगों के दिलों पर जबरदस्त छाप छोड़ने वाली नोरा फतेही ने फिल्म स्ट्रीट डांसर में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब लुभाया। बता दें कि जल्द ही नोरा एक्शन अंदाज में नजर आएंगी। दरअसल, नोरा फतेही जल्द ही फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में नजर आने वाली हैं।

इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि ये फिल्म वाले 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसी के साथ फैंस को नोरा फतेही का एक नया रुप देखने को मिलेगा। वहीं इस फिल्म में नोरा क्या कमाल दिखाएंगी ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।

बॉलीवुड से जुड़ी ऐसी ही चटपटी गॉसिप्स और हर अपडेट के लिए गॉसिप हब के साथ जुड़े रहें। आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड