समोसे और कचोरी की वजह से नीतिश भारद्वाज महाभारत में बने थे कृष्ण, जानें दिलचस्प किस्सा

निर्देशक निर्माता बीआर चोपड़ा ने बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्में बनाई है। लेकिन बी आर चोपड़ा को उनके टीवी सीरियल महाभारत के लिए ज्यादा याद किया जाता है। रामायण टीवी पर पहली बार 1988 से 1990 के बीच दूरदर्शन पर आता था। इस टीवी शो से जुड़े हर एक कलाकार ने अपने किरदार के साथ न्याय किया था। जिसके साथ ही बी आर चोपड़ा भी अपने हर एक कलाकार की पत्र लिखकर तारीफ करते थे। इसी सिलसिले में एक पत्र महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाज के पास भी गया था। गौरतलब है कि नितीश भारद्वाज ने महाभारत में आईकॉनिक भगवान श्री कृष्ण का किरदार अदा किया था। लेकिन क्या आपको पता है शुरुआत में वह इस किरदार को निभाने के लिए तैयार नहीं थे। अभिनेता नितीश भारद्वाज ने एक निजी अखबार से बातचीत के दौरान कहा था कि उन्हें कृष्ण का रोल निभाने में संकोच हो रहा था।

बी आर चोपड़ा भी नितीश भारद्वाज की कमजोरी जानते थे। इस दौरान उन्होंने सभी आर्टिस्ट के लिए समोसे और चाय मंगवाई। नीतीश को समोसा और कचोरी काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में बातचीत के दौरान समोसा और चाय के स्वाद के बीच नीतीश का संकोच धीरे-धीरे कम होता गया। इसके बाद डॉक्टर राही मासूम रजा और पंडित नरेंद्र शर्मा ने उन्हें भगवान कृष्ण के किरदार के बारे में सब कुछ बताया। इंटरव्यू के दौरान नितिन भारद्वाज ने कहा कि मुझे बड़ी चतुराई के साथ चोपड़ा साहब ने मेरा रोल समझाया था। उसके बाद जब मैंने माता-पिता को अपने किरदार के बारे में बताया तो उन्होंने भी मुझे उस किरदार को निभाने के लिए काफी प्रोत्साहित किया।

इतना सब होने के बाद मैंने उस शानदार किरदार को निभाने के लिए हां कह दिया। टीवी सीरियल महाभारत के निर्माण करने में खूब मेहनत लगी थी। नितिन भारद्वाज ने बताया था कि हर एक कलाकार इस शो के लिए दिन में 14 से 16 घंटे काम करता था और रविवार के दिन हर किसी को छुट्टी मिलती थी। गौरतलब है कि नितीश भारद्वाज एक एक्टर होने के साथ-साथ डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर भी हैं। उस समय महाभारत को बनाने के लिए लगभग 9 करोड रुपए का खर्चा आया था।

नितीश भारद्वाज ने बतौर एक्टर कई फिल्मों और टीवी शो में अलग-अलग किरदार निभाए हैं। एक्टर ने बताया कि बी आर चोपड़ा पत्र लिखकर अपने कलाकारों की तारीफ करते थे। जब डीडी मेट्रो में महाभारत का फिर से प्रसारण शुरू किया गया तो बी आर चोपड़ा ने एक खत लिख कर उनकी तारीफ की थी। इसके बाद उन्होंने चोपड़ा साहब को दूसरे टीवी शो विष्णु पुराण में भगवान कृष्ण और उनके अन्य अवतारों के किरदार भी अदा किए थे। बता दें कि नितीश सबसे पहले इस सीरियल में विधुर के किरदार के लिए ऑडिशन देने गए थे।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड