टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री निया शर्मा अक्सर ही अपनी बोल्ड तस्वीरे और वीडियोस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है | निया शर्मा ने स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल “एक हजारों में मेरी बहना है” से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी |इस सीरियल में निया शर्मा ने मानवी का किरदार निभाया था और अपने जबरदस्त अभिनय और खूबसूरती के बदौलत निया शर्मा ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है|
वही सोशल मीडिया पर भी निया शर्मा की गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है और फिलहाल निया शर्मा के पास भले ही कोई ठोस प्रोजेक्ट ना हो परंतु इसके बावजूद भी निया सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॉपुलर है और वह अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए काफी अच्छी कमाई भी कर रही है|
निया शर्मा की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब वह 9 महीने के लिए बेरोजगार हो गई थी और इस वक्त निया शर्मा अपने लाइफ का सबसे बुरा वक्त मानती है|
निया शर्मा ने अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर टेलीविजन इंडस्ट्री में तो अपनी एक खास पहचान बनाई है इसके साथ ही निया शर्मा अपने दमदार पर्सनालिटी और खूबसूरत लुक की वजह से भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है और सोशल मीडिया पर निया शर्मा के लाखों-करोड़ों फैन्स है जो की निया शर्मा की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं|
वही निया शर्मा जहां अपनी तस्वीरें और रिल्स वीडियोस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है वही निया को कई बार उनके बोल्ड अंदाज को लेकर ट्रोल भी किया जाता है |
बता दे निया शर्मा की ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 6.9 मिलियन फॉलोअर्स मौजूद है और अपने फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाने के लिए और उन्हें इंगेज रखने के लिए निया आए दिन नए-नए पोस्ट करती रहती है और अपने इन्हीं पोस्ट के जरिए निया शर्मा काफी तगड़ी कमाई भी करती है और ये निया शर्मा के इनकम का एक स्त्रोत बन गया है |निया शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बुरे वक्त को याद करते हुए कहा था कि साल 2013 उनके जीवन का सबसे बुरा दौर था और वो उस वक्त को कभी याद नहीं करना चाहती|
निया शर्मा ने बताया था कि जब ‘एक हजारों में मेरी बहना’ में उन्हें पहला ब्रेक मिला था अब इससे उन्हें काफी खुशी हुई थी परंतु साल 2013 में यह सीरियल बंद हो गया जिसके बाद निया शर्मा 1 साल के लिए बिल्कुल बेरोजगार हो गई थी और फिर साल 2014 में उन्हें टीवी सीरियल जमाई राजा में काम करने का ऑफर मिला था | निया शर्मा ने बताया था कि इस 1 साल के गैप में उन्होंने एक भी पैसा नहीं कमाया था| निया शर्मा ने बताया था कि जिस तरह से आजकल इंस्टाग्राम कलाकारों के लिए इनकम का एक बड़ा सोर्स बन चुका है वैसा पहले नहीं था |
बात करें निया शर्मा के नेट वर्थ की तो वर्तमान समय में निया शर्मा 59 करोड़ की संपत्ति की मालकिन बन चुकी है और हर महीने निया लगभग 30 लाख रुपए की इनकम करती हैं और इनकी सालाना इनकम 7 करोड़ रुपए बताई जाती है|निया शर्मा ने बताया कि फिलहाल भी उनके पास कोई कॉन्क्रीट काम नहीं है परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें म्यूजिक वीडियोस ,ब्रैंड कोलैबोरेशन वगैरह मिल जाते हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में निया शर्मा का म्यूजिक वीडियो ‘दो घूंट’ भी रिलीज हुआ था और इस विडियो को निया के फैन्स बेहद पसंद किये है निया शर्मा आखरी बार Zee5 के जमाई 2.0 में नजर आई थी और वही लंबे समय से निया शर्मा छोटे पर्दे से दूर हैं हालांकि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर ही अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती है|