छोटे पर्दे की बेहद ही मशहूर अदाकारा निया शर्मा अक्सर ही अपने खूबसूरत और बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं और निया शर्मा ने अपने बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरती से टीवी इंडस्ट्री पर लंबे समय से राज कर रही है| निया शर्मा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से की थी और इस सीरियल में निया शर्मा ने मानवी का किरदार निभा कर काफी ज्यादा पॉपुलर की हासिल की थी|
और इसी सीरियल के बदौलत निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुई है और वही निया शर्मा को उनकी बेहतरीन अदाकारी और खूबसूरत लुक के लिए काफी सारे अवार्ड से नवाजा भी जा चुका है|निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं और वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती हैं और अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती है और अपनी इन्हीं खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से निया शर्मा आए दिन सुर्खियों में भी छाई रहती है|
बता दे निया शर्मा ने इसी साल मुंबई में अपना एक बेहद खूबसूरत और आलीशान आशियाना खरीदा है और हाल ही में निया शर्मा ने अपने इस नए घर में गृह प्रवेश किया है और आज हम आपको निया शर्मा के इस नए आशियाने की खूबसूरत झलक दिखाने वाले हैं तो आइए डालते हैं निया शर्मा के घर की तस्वीरों पर एक नजर
गौरतलब है कि बीते सोमवार को ही निया शर्मा ने अपने घर का गृह प्रवेश की है और अपने नए घर के गृह समारोह की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था और इन तस्वीरों में निया शर्मा वाइट कलर का लहंगा पहने हुए पूजा करती हुई नजर आई थी और निया शर्मा के इस गृह प्रवेश समारोह में उनके परिवार वाले और उनके कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे|
आपको बता दें निया शर्मा ने अपने इस नए आशियाने का नाम ‘निया निवास’ रखा है।
निया शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने घर की जो तस्वीरें शेयर की है उन तस्वीरों में निया शर्मा के घर की साथ सजावट की एक शानदार झलक भी देखने को मिली और निया शर्मा ने अपने पूरे घर को वाइट थीम में डिजाइन करवाया है जोकि इनके घर को बेहद ही रॉयल लुक दे रहा है|
निया शर्मा ने अपने घर के हर कोने को बेहद खूबसूरती से सजाया है इनके घर का लिविंग एरिया बेहद ही खास है और लिविंग एरिया की बालकनी से मुंबई शहर का नजारा बेहद ही खूबसूरत नजर आता है| बता दे निया शर्मा ने हाल ही में गणेश चतुर्थी के खास मौके पर अपने घर में गणपति बप्पा का बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया था और बप्पा की मूर्ति अपने नए आशियाने में स्थापित की थी|
निया शर्मा के घर की फ्लोरिंग मार्बल से हुई है और इनके घर का बेडरूम भी बेहद खूबसूरत और आलीशान नजर आता है और निया शर्मा के घर के सभी कमरों में सफेद परदे लगे हैं और इनके घर की दीवार पर एक बड़ी एलईडी टीवी भी लगी हुई है |
और अपने घर की दीवारों को निया शर्मा ने खूबसूरत पेंटिंग से सजाया हुआ है और निया शर्मा के इस घर को देख कर ऐसा लगता है की निया शर्मा को उनका ड्रीम होम मिल गया हो|
गौरतलब है कि इस साल न्यू ईयर के खास मौके पर निया शर्मा ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो मुंबई की एक आलिशान अपार्टमेंट की मालकिन बन चुकी है और अब निया शर्मा के घर का गृह प्रवेश समारोह संपन्न हो चुका है और निया शर्मा अपने नए घर में शिफ्ट हो गई है|
बात करें निया शर्मा के वर्क फ्रंट की तो निया हाल ही में जमाई राजा 2.0 में नजर आई थी और इसके अलावा इन दिनों निया शर्मा अपने म्यूजिक वीडियो दो घूट को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है और निया के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं|