1 अक्‍टूबर से बदल रहे हैं बैंको के ये नियम, आज ही जान लें वरना पड़ेगा पछताना

आज के समय में कब कौन सा नियम लागू हो जाए किसी को भी पता नहीं होता है, वहीं आज हम आपको एक जरूरी सूचना देने जा रहे हैं अगर आप यहा के निवासी हैं तो आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है। दरअसल खबरें है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में ग्राहक यानि की खाताधारकों के लिए अब बैंक नए नियम बना रही है जो कि अक्टूबर में लागू हो जाएंगी।

इस नियम के बारे में अगर ग्राहकों को पता नहीं होगा तो कई समस्याएं भी होंगी, इसलिए आप जान लें कि बैंक आने वाले समय यानि की 1 अक्टूबर से बैंक के द्वारा लगाए गए सर्विस चार्जों में कई सारे बदलाव करेगी जिसका असर आपको मिलने वाली सुविधाओं पर जरूर पड़ेगा। इन बदलावों का असर SBI के देशभर में मौजूद सभी 32 करोड़ अकाउंट होल्‍डर्स पर होगा, तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन कौन से होंगे बदलाव

पहला बदलाव

सबसे पहला बदलाव ये होगा कि अगर आप अपना बैंक का खाता मेट्रो सिटी या फिर शहरी इलाकों में रखे हैं तो आपको उस खाते में एवरेज मंथली बैलेंस यानी कि AMB 5,000 रुपये और 3,000 रुपये रखना होगा। लेकिन 1 के बाद से मेट्रो सिटी की ब्रांच और शहरी इलाके की ब्रांच दोनों में ही एएमबी घटकर तीन हजार रुपये रह जाएगा जिससे की ग्राहकों को लाभ होगा।

दूसरा बदलाव

अब बात करते हैं दूसरे बदलाव की तो अगर आप शहरी इलाके में रहमे हैं और आप अपने अकाउंट में 3000 रुपये का बैलेंस भी मेंटेन नहीं कर पर रहे हैं तो उसका बैलेंस 75 प्रतिशत से ज्यादा कम है तो पेनल्टी और जीएसटी अभी तक आपको 80 रूपए देनी होती थी लेकिन उसे 15 रुपए देनी होगी। वहीं 50 से 75 प्रतिशत कम बैलेंस रखने वाले को 12 रुपये और जीएसटी चुकाना होगा। जो कि अभी 60 रुपये और जीएसटी है। इसके अलावा 50 प्रतिशत कम बैलेंस होने पर 10 रुपये और जीएसटी देना होगा ।

तीसरा बदलाव

अब तीसरा नियम जो लागू हो रहा है इसमें जिस व्यक्ति का एसबीआई में सैलरी अकाउंट, बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट, पीएम जनधन योजना खाते एएमबी में शामिल नहीं होते। वहीं 1 अक्टूबर के बाद से नो​​ फ्रिल अकाउंट, पहला कदम व पहली उड़ान अकाउंट, 18 साल की उम्र के नाबालिग, पेंशनर, सीनियर सिटीजन और 21 साल तक के छात्रों के अकाउंट एएमबी से बाहर हो जाएंगे।

चौथा बदलाव

इन नियमों के बाद ये भी बताया जा रहा है कि अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो आपको ये तो पता ही होगा कि बैंक आरटीजीएस और एनईएफटी के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने को 1 जुलाई से फ्री कर ही चुका है, ऐसे में 1 अक्टूबर के बाद से यह भी बदलने वाला है, क्योंकि 1 तारीख से ब्रांच से NEFT/ RTGS करने पर भी पहले के मुकाबले कम शुल्क लेगा। 10 हजार तक की ब्रांच से एनईएफटी कराने पर 2 रुपये, 1 लाख से 2 लाख तक की एनईएफटी पर 12 रुपये, 2 लाख से ज्यादा की एनईएफटी पर 20 रुपये के अलावा जीएसटी देना होगा।

पांचवां बदलाव

अब बात करते हैं सबसे आखिरी व अहम नियम की तो जान लें कि SBI के एटीएम चार्ज भी 1 अक्टूबर से बदल रहे हैं। बैंक के कस्‍टमर 6 मेट्रो सिटी के एटीएम में से 10 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं अन्य शहरों के एटीएम से 12 फ्री ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। इसके अलावा सभी शहरों में सैलरी अकाउंट वाले एसबीआई एटीएम पर ज्यादा ट्रांजेक्शन भी कर सकते हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड