बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान हैं सबसे अमीर एक्टर्स में से एक, इतने करोड़ों की है सम्पत्ति

बॉलीवुड नवाब सैफ अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। बात भले ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ को हो या पर्सनल वह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में जन्में सैफ अली खान किसी नवाब से कम नहीं हैं। पटौदी खानदान से ताल्लुक रखने वाले सैफ अली खान दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। आज हम आपको नवाब सैफ के लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे।

फिल्मी करियर की शुरुआत

अभिनेता सैफ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यश चोपड़ा के बैनर के तले बनी फिल्म ‘परंपरा’ से की थी। बता दें कि ये फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी। लेकिन सैफ सिनेमा जगत में पहचान रोमांटिक ड्रामा फिल्म ये ‘दिल्लगी’ और एक्शन फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ से मिली थी। इसके बाद फिल्म ‘दिल चाहता है’ और 2003 में रिलीज हुई ‘कल हो ना हो’ ने उनको फिर से सफलता की सीढियों पर पहुंचा दिया।

करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक

सैफ अली खान पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। एक खास रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की कुल नेटवर्थ 15 करोड़ डॉलर यानि करीब 1120 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते कुछ सालों में उनकी संपत्ति में 70 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। दरअसल, उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों और निजी निवेशों से आती है। बता दें कि सैफ, पटौदी रियासत के 10वें नवाब हैं। इसके अलावा सैफ हर महीने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं। बात अगर उनकी सालाना कमाई की करें तो वह 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सैफ अपने अभिनय के अलावा निर्माता के तौर पर फिल्म की कमाई से भी प्रॉफिट शेयर लेते हैं। यही नही बल्कि उन्हें विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई होती है।

लग्जरी अपार्टमेंट की आलीशान प्रॉपर्टी

नवाब सैफ की देश के 10 सबसे पॉश लोकेशन पर प्रॉपर्टीज हैं। उनके बांद्रा में मौजूद बंगले की कीमत भी करोड़ों रुपये में है। बता दें कि शादी से पहले सैफ इसी बंगले में रहते थे। सैफ के पास दो ऐसे बंगले हैं जिन्हें ऑस्ट्रियन आर्किटेक्ट ने डिजाइन किया है। इसके अलावा सैफ का मुंबई में ग्रांड रेसिडेंसी होटल के पास टर्नर रोड पर एक लग्जरी अपार्टमेंट भी है। यही नही बल्कि सैफ का पैतृक महल हरियाणा के पटौदी में मौजूद है। उनका ये पैतृक महल हर तरह की सुविधाओं से लेस है। इसकी कीमत 800 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। खास बात तो यह है कि इस महल में आपको हर चीज आलीशान नजर आएगी। जो उनके भव्य राजशाही होने की गवाही देती हैं। इस पटौदी पैलेस में बड़े हॉल और पेड़ पौधों से भरा गार्डन भी है।

बता दें कि सैफ के पास लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। उनके पास ऑडी, बीएमडब्लू 7 सीरीज, लेक्सस 470, मस्टांग, रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी बड़ी गाड़ियां हैं। हर गाड़ी की कीमत 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक है। सैफ 51 के हो जाने के बाद भी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड