अपने ऋषिकेश वाले पुराने और नए दोनों घर की तस्वीर एक साथ शेयर कर नेहा कक्कड़ ने खुद को बताया “खुशकिस्मत”,जाने इनकी स्ट्रगल स्टोरी

सिंगिंग सेंसेशन नेहा कक्कड़ वर्तमान समय में  सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं  बल्कि  पूरे देश में अपनी गायिकी का  जलवा बिखेर चुकी है और अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर  लोगों के दिल में  अपनी एक खास जगह बनाने में कामयाब हो चुकी है|  आज नेहा कक्कड़ सफलता की जिस ऊंचाइयों पर पहुंची है वहां तक पहुंचने के लिए नेहा कक्कड़ ने अपनी जिंदगी में कड़ी मेहनत और संघर्ष किया है  और तब जाकर उन्होंने  सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है|नेहा कक्कड़ का नाम वर्तमान समय में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के  टॉप सिंगर्स के लिस्ट में शुमार हो चुका है और इसके साथ ही नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे महंगी और सबसे सफल सिंगर के तौर पर जानी जाती है|

नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा सक्रिय रहती हैं और वह आए दिन  अपनी और अपने परिवार की खूबसूरत तस्वीरें अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करती रहती है और  कुछ समय पहले  नेहा कक्कड़ ने अपने जन्म स्थान ऋषिकेश गई थी और  इस जगह की कुछ बेहतरीन तस्वीरें नेहा कक्कड़ ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी  और यह तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को नेहा कक्कड़ के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं|

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून साल 1988 में  उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में हुआ था और  नेहा कक्कर अपने जन्म स्थान से बहुत  लगाव रखती है और वह अक्सर ही ऋषिकेश जाती रहती है| बता दे कुछ समय पहले नेहा कक्कड़ अपने जन्म स्थान ऋषिकेश पहुंची थी और वहां से उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थी और उन तस्वीरों को साझा करते हुए नेहा कक्कड़ ने यह कैप्शन लिखा था कि,”, “उस शहर से तस्वीरें, जहां मैं पैदा हुई थी. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं, नेचर लवर.” |

नेहा कक्कड़ का जन्म  एक बेहद ही साधारण परिवार में हुआ था और आज  अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर नेहा कक्कड़ सफलता की  ऊंचाइयों पर पहुंच गई है और  उनके पास नाम और शोहरत की कोई कमी नहीं है लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा वक्त भी आया था जब  उनका परिवार  काफी ज्यादा आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था और उनके पास खाने के भी पैसे नहीं हुआ करते थे लेकिन  वर्तमान समय में नेहा कक्कड़ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली सिंगर बन चुकी है और यह नेहा कक्कड़ के कड़ी मेहनत और  टैलेंट का ही नतीजा है कि वो एक छोटे  शहर से आकर भी पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुकी है|

बता दे नेहा कक्कड़  छोटी सी उम्र से ही घर परिवार की जिम्मेदारी उठाने लगी थी और  इस चक्कर में नेहा कक्कड़ ने अपना बचपन भी खो दिया था और महज 4 साल की उम्र में वो  माता की चौकी में गाना गाकर   पैसे कमाने लगी थी| नेहा कक्कड़ का  बचपन ऋषिकेश में ही बीता था और इनका  5 सदस्यों का पूरा परिवार एक रूम लेकर  किराए पर रहता था और नेहा कक्कर के पिता उन्हीं के कॉलेज के सामने समोसे की दुकान लगाते थे और  इसी से घर चलता था हालांकि काफी संघर्षों के बाद आज नेहा कक्कड़ और उनके भाई बहन भी अपने  लाइफ और कैरियर में सेट हो चुके हैं और नेहा कक्कड़ आज इंडस्ट्री की एक सफल गायिका बन चुकी है|

बता दे नेहा कक्कड़ ने  कुछ समय पहले ही ऋषिकेश में एक बेहद ही खूबसूरत और आलीशान बंगला खरीदा था  और अपने इस  नए  बंगले की तस्वीर के साथ-साथ  नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश में बने अपने पुराने घर की तस्वीर भी साझा की थी आर नेहा की पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड