बॉलीवुड फिल्मों में काम करते करते कई सितारों के लिंकअप की खबरें आना आम बात है। यह सितारे अपने को स्टार को कई सालों तक डेट करते रहते हैं, नौबत यहां तक आ जाती है कि लोगों के बीच इनकी शादी की खबरें चलने लगती है। लेकिन सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद इनका ब्रेकअप हो जाता है। इसी चीज को लेकर हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि अभिनेत्री नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती है और अक्सर ही अपने फैंस के साथ नई-नई बातें शेयर करते रहती है। इस दौरान वह अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें भी लोगों को बताती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने जो पोस्ट शेयर की है उसने लोगों को सोचने पर और विचार करने पर मजबूर कर दिया है।
दरअसल नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। उनकी इस पोस्ट को लोगों द्वारा उनके बेटे रणबीर कपूर की पूर्व गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से जोड़कर देखा जा रहा है। नीतू के शेयर किए गए पोस्ट पर लिखा था अगर उसने तुम्हें 7 वर्षों तक डेट किया है तो इसका तात्पर्य यह नहीं कि वह तुमसे शादी करेगा। मेरे अंकल ने भी 6 साल तक मेडिकल की पढ़ाई की लेकिन आज वह एक डीजे है। गौरतलब है कि जैसी बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर ने यह पोस्ट कि लोग उन पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं। वही कुछ सोशल मीडिया यूज़र अंदाजा लगा रहे हैं कि अभिनेत्री ने यह पोस्ट दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ को निशाने पर लेकर किया है।
इसी कड़ी में वही एक यूजर ने लिखा है जब तक नीतू कपूर जैसी महिलाएं मौजूद रहेंगी, तब तक रणबीर कपूर जैसे पुरुषों को उठाया और सराहा जाएगा। इसके अलावा एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, नीतू कपूर हमेशा कैटरीना कैफ के खिलाफ रही है। उनके ब्रेकअप के सालों बाद भी वहां उन्हें ताने मारती है। वह रणबीर के साथ 7 साल तक रही थी। खबरों की माने तो कहा जाता है कि नीतू कपूर को कभी भी कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पसंद नहीं थी।
नीतू कपूर नहीं चाहती थी कि उनका बेटा इन दोनों अभिनेत्री में से किसी एक के साथ शादी करें। इसके साथ ही कुछ यूज़र का यह भी कहना है कि अच्छा हुआ नीतू कपूर जैसी सास दीपिका और कैटरीना कैफ को नहीं मिली। आपको बता दें कि नीतू कपूर के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका है लेकिन आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद उन्होंने आलिया से शादी कर ली।रणबीर कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ एनिमल में दिखाई देंगे। इस फिल्म को कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और ये इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा भी रणबीर के कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं।