बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं। अभिनेता नवाजुद्दीन इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में चल रही उथल-पुथल की वजह से ख़बरों में है। हाल ही में उनकी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी और भाई शमासुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर करने की कुछ ही दिन बाद अभिनेता ने कानूनी मामले को निपटाने के लिए शर्त रखी है। एक निजी अखबार की खबर के मुताबिक आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी को आखरी शनिवार को नवाज़ की लीगल टीम से सेटलमेंट ड्राफ्ट मिला है। एक निजी अखबार की रिपोर्ट की माने तो आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी को बीते शनिवार को अभिनेता की लीगल टीम से सेटलमेंट ड्राफ्ट मिला है। आलिया के वकील ने यह देखते हुए कहा कि यह सेटलमेंट ड्राफ्ट मानहानि मुकदमे के कुछ दिन बाद आया है।
इस बारे में बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच होने वाले इस समझौते के लिए मानहानि का मुकदमा वापस लेना पड़ सकता है। आपको बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट से 20 मार्च को नवाज़ुद्दीन सिद्धकी द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में 100 करोड़ रुपए का हर्जाना और आलिया और शमा सुधीन से लिखित माफी की बात भी की गई थी इस बारे में कहा कि दोनों पक्षों के बीच किसी भी तरह के समझौते के लिए मानहानि का मुकदमा वापस लेना होगा।
बॉम्बे हाईकोर्ट से 20 मार्च को नवाज़ुद्दीन सिद्धकी द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे में 100 करोड़ रुपए का हर्जाना और आलिया और नवाज़ के भाई से लिखित माफी की बात भी की गई थी। ज्ञात होकि इस केस में झूठे कई आरोप के बारे में भी खुलासा किया गया है। इस मामल में अभिनेता की और से यह भी कहा गया है कि,उनके भाई और पूर्व पत्नी ने उनसे ₹21 करोड़ की हेराफेरी की है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2008 में अपने भाई को अपने मैनेजर के रूप में रखा था। वह फाइनेंस के काम को भी देखता था उसने अभिनेता के साथ कई तरह से कई मामलों में धोखाधड़ी की है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी नवाज़ पर कई तरह के आरोप उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए है। इससे पहले उनकी पत्नी आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही थी। इसके साथ ही दावा कर रही थी हैं कि नवाजुद्दीन उनके बच्चों को जबरदस्ती अपने पास रखने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो में आलिया ने कहा कि नवाज़ ने कहा है कि वह बच्चों की कस्टडी चाहता है। इस लड़ाई के बाद से ही दोनों पति-पत्नी मुद्दों में बने हुए है। हालफिहल दोनों का मामला कोर्ट में है और उम्मीद की जा रही है कि दोनों किसी अच्छे निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। दोनों के दो बच्चे भी हैं।