नवरात्र के दौरान जरूर कर लें इनमें से कोई भी उपाय, अधूरी मनोकामना जल्द हो जाएगी पूरी

नवरात्र का समय बेहद पावन व पवित्र माना जाता है, ये 9 दिनों के समय ऐसा होता है कि भक्त अपनी भक्ति से माता को प्रसन्न कर अपनी सारी मुरादें पूरी करा सकते हैं। इतना ही नहीं आपको बता दें कि इस दौरान आज हम आपको जो उपाय बताने जा रहे हैं इससे माता रानी उनसे काफी प्रसन्न होती है। इतना ही नहीं इन उपायों के जरिए माता रानी विशेष पूजा और ये विशेष उपाय कर आप भी उनकी कृपा पा सकते हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, कई लोग माता को खुश करने के लिए व्रत भी रखते हैं। इस नवरात्रि यदि आप देवी मां को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो नवरात्रि के दिनों में पान के पत्ते के 10 सटीक, सरल और अचूक उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं कि आखिर कौन से हैं वो सरल उपाय जो आपकी सारी मनोकामना पूरी कर सकते हैं

इन उपायों से सभी मनोकामनाएं हो जाएगी पूरी

1. सबसे पहला उपाय ये है कि नवरात्रि में अगर आप मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने पान के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर उसे चढ़ा देते हैं तो आपकी सारी मनोकामना पूरी हो जाएगी, लेकिन इस दौरान आपको यह ध्यान रखना होगा कि ये चीजें हनुमान जी के चरण में ना रखें। दरअसल कहा जाता है कि यह उपाय करने से आपके काम में आई बाधा दूर हो जाएगी।

2. अब बात करते हैं घर में गृह क्लेश की तो नवरात्र में 9 दिनों तक अगर लगातार पान के पत्ते पर केसर रखकर दुर्गा स्त्रोत और दुर्गा जी की नामावली का पाठ करें। घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगेगा।

3. नवरात्रि की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4 से 6 बजे तक माता के बीच में मां भुवनेश्वरी और सौभाग्य सुंदरी का ध्यान करें और पान के पत्ते की जड़ को घिसकर उसका तिलक करें। इस उपाय को करने से आपकी वाणी और खूबसूरती में वृद्धि होगी और आकर्षण शक्ति में बढ़ोतरी होगी।

4. नवरात्रि के दौरान आप 5 दिनों में 1 पान के पत्ते पर ह्रीं लिखकर मां दुर्गा को अर्पित करें, इसके बाद महानवमी के बाद उन 5 पान के पत्तों को अपने पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। इस उपाय को करने से घर की दरिद्रता और घोर आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलेगा।

5. इसके अलावा अगर धन से संबंधी किसी भी तरह की कोई भी समस्या है तो नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा को अर्पित करें। इससे धन के आगमन में सरलता आएगी।

6. इतना ही नहीं आपको बता दें कि नवरात्रि के मंगलवार के दिन एक साबूत पत्ता लेकर उसमें लौंग और इलायची रखें। उसका बीड़ा बना लें। हनुमान मंदिर में जाकर यह बीड़ा अर्पित कर दें। कर्ज की समस्या से छुटकारा पाने का यह अचूक उपाय है।

7. कई सालों से आपकी कोई ख्वाहिश अधूरी है और आप उसे पूरा करना चाह रहे हैं तो यह उपाय आपके लिये कारगार साबित होगा। पान के पत्ते पर दो लौंग रखकर दोनों हाथों से जल में प्रवाहित कर दें। जितनी भी पुरानी इच्छा होगी वो जल्द पूरी हो जाएगी।

8. बता दें कि अगर आप नौकरी न मिलने से परेशान हैं या फिर व्यापार में बढ़ोत्तरी में अड़चने आ रही है तो नवरात्रि में ये उपाय जरुर करें- पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाएं और इसे मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इसके बाद पान के पत्ते को अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। अगले दिन सुबह उठकर पान के पत्ते को किसी दुर्गा मंदिर के पीछे रख आएं। सभी बाधाएं दूर होंगी व कार्य में प्रगति आएगी।

9. वहीं आपको ये भी बता दें कि व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिये नवरात्रि में 9 दिनों तक एक ही समय पर पान का बीड़ा मां दुर्गा के मंदिर में जाकर चढ़ाएं। आपको व्यापार में जरुर ही लाभ होगा। ध्यान रहे की हर दिन एक निश्चित समय पर ही जाएं वरना लाभ नहीं होगा।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड