सामंथा से अलग होने के बाद ख़ुशी जाहिर करते हुए नागा चैतन्य ने खरीदा 15 करोड़ का बंगला

इन दिनों बॉलीवुड स्टार के साथ ही साउथ के सुपरस्टार भी काफी चर्चा में रहते हैं। साउथ सुपरस्टार पर भी फेन्स की निगाहें बनी रहती हैं। साउथ की सबसे मशहूर कपल में कभी सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य का नाम आता था। लेकिन दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक लिया और अलग हो गए। तलाक लेने के बाद ही दोनों अपनी अपनी जिंदगी में मशगूल हो गए। लेकिन इन दोनों के फैंस की निगाहें आज भी इन पर बनी रहती है। इसी कड़ी में नागा चैतन्य से जुड़ी हुई खबर सामने आई है। पत्नी सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद अभिनेता नागा चैतन्य ने अपने लिए एक आलीशान बंगला लिया है। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने हैदराबाद में एक नया घर खरीदा है। उनका यह घर बेहद ही आलीशान है। उनके घर की कीमत ₹15 करोड़ रूपये बताई जाती है। वह घर में शिफ्ट हो चुके हैं। इससे पहले नागा एक होटल में रह रहे थे।

बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु से तलाक लेने के बाद नागा चैतन्य किसी होटल में रहते थे। सूत्रों की माने तो नागा चैतन्य ऐसा इसलिए कर रहे थे। क्योंकि वह अपनी प्रॉपर्टी में से सामंथा को एक पैसा भी नहीं देना चाहते थे। यही वजह रही कि वह सामंथा से तलाक लेने तक होटल में रहे थे। हालांकि नागा चैतन्य के फैंस इस खबर से काफी खुश हैं कि नागा चैतन्य अपने खुद के घर में रहने जा रहे हैं। गौरतलब है कि नागा चैतन्य का नया बंगला किसी आलीशान होटल से कम नहीं है। अगर आप एक नजर डाले तो वाकई में ऐसा घर हो तो कोई होटल में क्यों रहना चाहेगा। नागा चैतन्य अपने घर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक अभिनेता ने हैदराबाद की सबसे पॉश कॉलोनी जुबली हिल्स में एक घर खरीदा है।

खबरों की मानें तो इस घर की कीमत 15 करोड़ बताई जाती है। सामंथा से अलग होने के 3 साल बाद नागा चैतन्य अपने घर में रहने चले गए। आपको बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य 2021 में 17 जुबली हिल्स में रह रहे थे। इस दौरान एक ही साल में अक्टूबर में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों के अलग होने के बाद कथित रूप से नागा चैतन्य एक होटल के कमरे में ठहरे हुए थे। जबकि सामंथा हैदराबाद में अपने घर में रह रही थी। अब अभिनेता के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने नए घर में जा चुके हैं। सोमवार की रात 27 मार्च को नागा चैतन्य RRR अभिनेता राम चरण के जन्मदिन में पहुंचे थे।

वह अपने पिता नागार्जुन और भाई अखिल अक्किनेनी के साथ पार्टी में पहुंचे। वहीं से यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। नागा चैतन्य जल्द ही पुलिस ड्रामा फिल्म कस्टडी में देखे जाने वाले हैं। फिल्म निर्माता वेंकट प्रभु के निर्देशन में बन रही इस तेलुगु तमिल फिल्म की शूटिंग कुछ महीने पहले शुरू हुई थी। कस्टडी नाम की इस फिल्म में लीड रोल में कृती शेट्टी है।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड