‘नदिया के पार ‘ फिल्म के ये मशहूर कलाकार 40 साल बाद अब दिखते है कुछ ऐसे , दो ने तो छोड़ दी है दुनिया ही

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी यादगार फिल्में बनी है जिनकी कहानी और किरदार आज भी लोगों के दिलों दिमाग में बसे हुए हैं और इन्हीं फिल्मों में से एक है साल 1982 में रिलीज हुई भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्म नदिया के पार जो की बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी|

इस फिल्म की कहानी जितनी सुपरहिट थे उतनी ही दमदार थे इस फिल्म के सभी कलाकार और इन कलाकारों ने अपनी बेहतरीन अदायगी से हर एक किरदार को जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा था| इस फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी और आज भी लोग इन किरदारों को भुला नहीं पाए हैं| आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको नदिया के पार फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका लुक सालों बाद काफी बदल चुका है और इनमें से कुछ तो अब इस दुनिया में नहीं है |

सचिन पिलगावकर –चंदन

फिल्म ‘नदिया के पार’ में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सचिन पिलगाओंकर मुख्य रोल में नजर आए थे और उन्होंने चंदन का बेहद पॉपुलर किरदार निभाया था| इस किरदार को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और जिस वक्त सचिन ने यह किरदार निभाया था उस वक्त उनकी उम्र बहुत कम थी और आज सचिन 64 साल की हो चुके हैं और ऐसे में उनके लुक में भी काफी बदलाव आ गया है|

साधना सिंघ -गुंजा

फिल्म ‘नदिया के पार’ में गुंजा का किरदार निभाया था बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री साधना सिंह ने और साधना ने अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदायगी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था| साधना सिंह इसी फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई थी| वही इस फिल्म के बाद साधना कुछ फिल्मों में नजर आई और इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था|

इंदन कुमार –ओमकार

फिल्म नदिया के पार में चंदन के बड़े भाई ओंकार का किरदार अभिनेता इंदर कुमार ने निभाया था और उनके किरदार को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था| आपको बता दें इस फिल्म को करने के 3 साल बाद ही एक विमान दुर्घटना में इंदर कुमार और उनके पूरे परिवार की दुर्भाग्यवश जान चली गई थी| उस वक्त इंदर कुमार की उम्र केवल 35 साल थी|

मिताली  -रूपा

फिल्म नदिया के पार में गुंजा की बहन रूपा का किरदार अभिनेत्री मिताली ने निभाया था और मिताली ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया था| वही किस फिल्म में काम करने के बाद मिताली बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नजर आई और वह इंडस्ट्री से दूर हो गई|

शिला शर्मा-रज्जो

नदिया के पार फिल्म राजू नाम की लड़की का किरदार बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा ने निभाया था और शीला शर्मा इस फिल्म में काम करने के बाद बॉलीवुड की कई अन्य फिल्मों में भी नजर आ चुकी है और इन्होंने टीवी इंडस्ट्री में भी बेशुमार नाम कमाया है|

लीला मिश्रा-काकी

नदिया के पार फिल्म में काकी के किरदार में नजर आई थी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री लीला मिश्रा और इनके अभिनय को भी दर्शकों ने खूब सराहा था| वही लीला मिश्रा साल 1988 में दिल का दौरा पड़ने की वजह से इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गई और आज वह हमारे बीच नहीं है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड