4 सालो में इतना बदल गयी बजरंगी भाईजान की मुन्नी, दिखती है बेहद खुबसूरत

बजरंगी भाई जान फिल्म को आये पुरे 4 साल हो गये है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बहुत ज्यादा कमाई की थी. इस फिल्म में सलमान खान और मुन्नी के बीच के कनेक्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया था. मुन्नी की मासूमियत देखकर हर किसी का दिल उसपर आ गया था. इतनी छोटी सी उम्र में मुन्नी ने फिल्म में जो भूमिका निभाई है वो बड़े बड़े करने में फेल हो जाते है. मुन्नी का किरदार निभाने वाली बच्ची का नाम हर्षाली मल्होत्रा है. हर्षाली देखने में बेहद खुबसूरत है. जिस समय मुन्नी ने बजरंगी भाई जान में काम किया था तो उनकी उम्र 7 साल थी. आज वे 11 साल की हो गयी है. इन 4 सालो में मुन्नी कितना बदल गयी है उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है.

वैसे तो हर्षाली पहले से ही देखने में बहुत ज्यादा क्यूट है लेकिन अब वे और भी ज्यादा प्यारी दिखने लगी है. जैसे जैसे हर्षाली बड़ी होती जा रही है उनका निखार और ज्यादा बढने लगा है. हर्षाली की एक्टिंग देखकर उन्हें काफी लोगो ने पसंद किया है. फिल्म की जान सलमान खान और हर्षाली ही थे. 7 साल की उम्र में इस तरह की एक्टिंग करना वैसे हर किसी के बस की बात नही है. हर्षाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. रोजाना उनकी कोई न कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती है.

पिछले 4 सालो में हर्षाली में काफी परिवर्तन आया है. वे पहले से थोड़ी लंबी हो गयी है और थोड़ी मोटी भी हो गयी है. उनका एक अलग लुक सबके सामने आया है. हर्षाली को उनके सभी फैन्स बहुत ज्यादा प्यार करते है. इसी वजह से उनकी फोटो और विडियो पर लाखो में लाइक्स आते है. बजरंगी भाई जान में जिस तरह मुन्नी को सीधी साधी दिखाया गया है जिस तरह से वो सिर्फ सर हिलाकर बात का जवाब देती है असल लाइफ में वे बहुत ज्यादा अलग है.

हर्षाली काफी एक्टिव रहने वाली लडकी है. तेज बोलना और स्टाइलिश लुक में हर्षाली की फोटो और कुछ विडियो वायरल हो रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भाई जान की शूटिंग में मुन्नी के रोल के लिए 5000 बच्चो में से हर्षाली को चुना गया था. इस फिल्म के माध्यम से उन्हें बॉलीवुड में एक पहचान मिली है. इस समय हर्षाली किसी भी फिल्म में काम नही करना चाहती है वे अभी बहुत छोटी है इसलिए वे अभी फिल्मो से दूरियां बनाये हुए और अपनी स्कुल की पढाई पर ध्यान दे रही है.

एक इन्टरव्यू के दौरान हर्षाली ने बताया कि उन्हें एक्टर सलमान खान पसंद है और एक्ट्रेस में कैटरीना कैफ और करीना कपूर बहुत पसंद है. बॉलीवुड के अलावा हर्षाली टीवी के छोटे परदे पर आने वाले कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी है. इनमे से कुछ एक के नाम है – क़ुबूल है, लौट आओ तृषा, सावधान इंडिया . हर्षाली बड़े होकर बॉलीवुड में आना चाहती है उन्हें फिल्मो में आने का बेहद शौक है. फिलहाल वे कब बड़ी होगी और कब बॉलीवुड में डेब्यू करती है इसके लिए उनके पास काफी लंबा समय पड़ा हुआ है. लेकिन ये बात भी सच है कि ये छोटे सितारे कब बड़े हो जाते है किसी को कुछ पता नही चलता है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड