भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी कैसे होती है? सिक्योरिटी में खर्च होते हैं करोड़ों रुपए

भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में मुकेश अंबानी का नाम भी शुमार है। वह दुनिया में 10वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे खास। जोकि किसी बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 81 बिलियन US डॉलर यानी 90 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक है।

मुकेश अंबानी को मिली कड़ी सुरक्षा

जी हां, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी की संपत्ति इतनी ज्यादा है कि उनकी कई पीढ़ियां बैठे-बैठे राज कर सकती हैं। उनके एंटीलिया की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जोकि करीब 15 हजार करोड़ रुपए है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो वह सबसे मंहगी और कड़ी है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि भारत सरकार की ओर से मुकेश अंबानी को Z प्लस लेवल सुरक्षा मिली है। खास बात तो यह है कि ये दुनिया की दूसरी सबसे सुरक्षित सिक्योरिटी लेवल है।

सबसे महत्वपूर्ण है ये सुरक्षा

शायद ही आप लोग इस बात से वाकिफ हों कि Z प्लस सुरक्षा पूरे भारत में सिर्फ 17 लोगों को ही मिली है, जिनमें से एक मुकेश अंबानी हैं। ये सुरक्षा कितनी ज्यादा महत्वपूर्ण है इस बात का पता इससे चलता है कि मुकेश अंबानी की सुरक्षा के लिए इसमें कुल 55 हाइली ट्रेंड बॉडीगार्ड्स तैनात रहते हैं। इसमें 10 कमांडो NSG के तैनात होते हैं। ये सुरक्षाकर्मियों में बड़ा बल होता है। खास बात तो यह है कि वह मार्शल आर्ट्स में माहिर होते हैं। उन सबके पास M5 गुण होती है और हाई सिक्योरिटी वाले कम्युनिकेशन के लिए यंत्र भी होते है।

मालूम हो कि मुकेश अंबानी साल 2003 में Z सिक्योरिटी दी गई थी, इसके बाद उसे Z प्लस सिक्योरिटी कर दिया गया। ये पूरी सिक्योरिटी हमेशा उनके साथ रहती है। हालांकि जब मुकेश अंबानी अपने राज्य से बाहर जाते हैं तो सुरक्षाकर्मी उनके साथ ही बाहर जाते हैं। बता दें कि सुरक्षा कर्मियों का इंतजाम उस राज्य की सरकार द्वारा ही किया जाता है। वहीं, अपनी सारी सुरक्षा का खर्चा मुकेश अंबानी खुद उठाते हैं। Z प्लस सिक्योरिटी के खर्चे के लिए मुकेश अंबानी सरकार को लगभग 16 लाख रुपए देते है। Z प्लस सिक्योरिटी में NSG के रिटायर्ड कर्मचारी और सेना सहित पैरामिलिट्री के रिटायर्ड जवान भी शामिल होते हैं।

अंबानी के एंटीलिया की खासियत

मुकेश अंबानी के एंटीलिया में दुनिया का सबसे महंगा घर होने के साथ-साथ बहुत सी खासियत भी हैं। बताते चलें कि एंटीलिया 4 लाख स्क्वायर फूट में फैला हुआ है। जिसकी 27 मंजिला इमारत है, जिसके हर फ्लोर की ऊंचाई लगभग 2 फ्लोर जितनी है। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि एंटीलिया लगभग 8 रिएक्टर तक की भूकंप की तीव्रता को आसानी से झेल सकता है। वहीं, इस घर की सुरक्षा पुलिस और प्राइवेट गार्ड्स द्वारा की जाती है। बता दें कि इस घर में करीब 600 लोग काम करते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी कितनी कड़ी है और उनका लाइफस्टाइल बॉ़लीवुड सेलेब्स को भी मात देता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड