रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर और रईस शख्स बन चुके हैं, और आज इनकी गिनती विश्व के कुछ सबसे सफल उद्योगपतियों की सूची में भी की जाती है| मुकेश अंबानी के पास आज बेशुमार दौलत और शोहरत मौजूद है, जिस वजह से अक्सर ही इन्हें और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी अक्सर अपने लग्जरी लाइफ़स्टाइल और संपत्ति को लेकर चर्चाओं में देखा जाता है|
अभी बीते कुछ वक्त पहले की बात करें तो, मुकेश अंबानी ने यूनाइटेड किंगडम में करोड़ों की संपत्ति की खरीदारी की थी, जिसके बाद इन्हें काफी सुर्खियों में देखा गया था| वही अब एक बार फिर से मुकेश अंबानी ने एक नई संपत्ति की खरीदारी की है, और ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको मुकेश अंबानी की इसी प्रॉपर्टी से रूबरू कराने जा रहे हैं… दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने तकरीबन 728 करोड रुपए की कीमत में न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित लग्जरी होटल मंडारिन ओरिएंटल मैं अधिग्रहण करने की सूचना जारी की है, जिसे कि साल 2003 में बनाया गया था और यह 80 कोलंबस सर्कल पर बना हुआ है, जिसके बगल में ही सेंट्रल पार्क और कोलंबस सर्कल स्थित है|
वही अगर बीते साल 2021 की बात करें तो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बीते साल ही तकरीबन 592 करोड रुपयों की भारी कीमत में ब्रिटेन के पहले आईकॉनिक कंट्री क्लब और गोल्फ रिजॉर्ट स्टॉक पार्क की खरीदारी की थी| इसके बाद अब 1 साल के अंदर अंदर ही रिलायंस द्वारा की गई प्रतिष्ठित होटल की यह दूसरी अधिग्रहण रिपोर्ट है|स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान कंपनी ने बताया था कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट्स एंड होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा लगभग 9.8 करोड डॉलर की इकट्ठे प्रतिफल में कोलंबस सेंटर कॉरपोरेशन की संपूर्ण जारी शेयर पूंजी का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया गया है|
ये मुख्य रूप से कैमन आईलैंड्स में शामिल कंपनी है और न्यूयॉर्क में स्थित मंडारिन ओरिएंटल 73.37 फ़ीसदी हिस्सेदारी की अप्रत्यक्ष मालिक है| जैसा कि हम सभी को पता है कि, न्यूयॉर्क शहर के कुछ प्रतिष्ठित होटलों में शामिल मंडारिन ओरिएंटल एक बेहद ही शानदार और लग्जरी अस होटल है, ऐसे में इन सब चीजों को देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि भारत के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अब धीरे-धीरे होटल इंडस्ट्री में भी अपनी मजबूती पर काम कर रहे हैं|
अगर मुकेश अंबानी के, यूरोप स्थित स्टॉक पाक की बात करें तो यहां पर कई सारी हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है और तकरीबन 300 एकड़ के क्षेत्रफल में फैली इस प्रॉपर्टी मैं तकरीबन 49 बेडरूम की मौजूद है| इसके अलावा यहां पर स्विमिंग पूल, क्लब, अर्जुन जैसी तमाम सुख सुविधाएं भी मौजूद हैं|तकरीबन 900 साल पुराने इस प्रॉपर्टी को साल 1908 से पहले तक एक प्राइवेट रेसिडेंस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था, जहां पर जेम्स याट द्वारा डिजाइन किया गया शानदार विला भी मौजूद है| इसके अलावा यहां पर यूरोप का सबसे शानदार और पॉश गोल्फ कोर्स भी मौजूद है|