टेलीविजन और हिंदी सिनेमा जगत में काम कर अपना पहचान को बुलंदियों पर ले जाने वाले मृणाल को तो आप सब लोग जानते ही होंगे बता दे इन दिनों यह अभिनेता अपनी पत्नी के साथ अपनी जिंदगी के एक नए दौर से गुजरने जा रहे हैं. साल 2022 में मृणाल अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत करेंगे और यह और कोई नहीं इनका आने वाला बच्चा होगा. जल्द ही यह टीवी अभिनेता पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी पत्नी की गोद भराई का सेलिब्रेशन किया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
अगर मृणाल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो इन एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल कहानी हमारी मोहब्बत की से किया था. हालांकि उनके नाम को पहचान टीवी सीरियल ‘बंदिनी’ से मिली. इसके बाद यहां अभिनेता कई टीवी सीरियल में काम करते नजर आए जिनमें ‘हिटलर दीदी’, ‘उतरन’, ‘बंधन’, ‘लाल इश्क’, ‘दिल ही तो है’ जैसे मशहूर टीवी सीरियल्स का नाम शामिल है. इसके अलावा यह अभिनेता कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जिनमें ‘सब कुशल मंगल’, ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘सत्या 2’ जैसी शानदार मूवीज का नाम शामिल है अभिनेता को आखरी बार ‘नागार्जुन एक योद्धा’ में अहम किरदार निभाते हुए देखा गया था.
मृणाल एक समय में टीवी के मशहूर चेहरों में से एक रह चुके हैं उनका निजी जीवन काफी दिलचस्प रहा है उन्होंने साल 2013 में स्वीटी नाम की लड़की के साथ विवाह रचाया था. इन दोनों की शादी को लगभग 8 साल व्यतीत हो चुके हैं लेकिन दोनों के बीच का प्यार आज भी बरकरार है बता दे इन दोनों के बीच अनबन की खबर कभी भी सामने नहीं आई है. ख़बरों की माने तो यह कपल अब अपने आने वाले बच्चे को लेकर काफी उत्सुक है और उसकी तैयारियां अभी से शुरू कर चुका है.
अगर अभिनेता की पत्नी की गोद भराई की बात की जाए मृणाल जैन ने बीती 29 नवंबर 2021 को अपनी पत्नी की गोद भराई का सेलिब्रेशन रखा था. जिस की कुछ तस्वीरें इस एक्टर द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी. इस सेलिब्रेशन के अवसर पर कपल ने क्रीम कलर की आउटफिट पहन रखी थी जिसमें यह जोड़ी काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी. इन तस्वीरों को अब अपने सोशल मीडिया के अकाउंट पर शेयर करते हुए अभिनेता ने का कैप्शन में लिखा कि, “मुझे अपनी लाइफ का सबसे बड़ा खूबसूरत एहसास तब महसूस होगा जब मैं पहली बार तुम्हें अपनी बाहों में भर लूंगा.”
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले अभिनेता ने अपने बच्चे की आने की खुशखबरी देते हुए अपने फैंस को कहा था कि, “हमारा बच्चा जनवरी के अंत में इस दुनिया में कदम रखेगा. मैं उस साल नन्ही सी जान के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए अपने बच्चे के आने का इंतजार करूंगा.” इसी के साथ उन्होंने कहा था कि, ‘मैं पिता बनने को लेकर खुश होने के साथ-साथ काफी ज्यादा नर्वस भी महसूस कर रहा हूं. जल्द ही मेरे जीवन में सब कुछ बदल जाएगा मेरी जिंदगी किसी नन्हे बच्चे के इर्द-गिर्द घूमेगी.’ वैसे जानकारी के लिए बता दें फिलहाल मृणाल और उनकी पत्नी स्वीटी के साथ-साथ उनके फैंस भी उनके बच्चे के इस दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.