शादी के बाद मौनी रॉय ने पति सूरज संग संगीत सेरेमनी में लगाये जोरदार ठुमके, गोल्डन कलर के लहंगे में स्टेज पर लगाई आग

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने बीते 27 जनवरी 2022 को मलयाली और बंगाली दोनों की रीति रिवाज से शादी रचा कर एक दूजे को अपना हमसफर बना लिया है| इन दोनों की शादी गोवा में एक भव्य समारोह में बेहद ही धूमधाम से संपन्न हुई है और शादी में इस कपल के फैमिली वाले, रिश्तेदार और कुछ  खास दोस्त शामिल हुए थे|

बता दे अभिनेत्री मौनी रॉय और सूरज की शादी भले ही संपन्न हो गई है परंतु शादी का सेलिब्रेशन अभी भी खत्म नहीं हुआ है और  सोशल मीडिया पर भी सूरज और मोनी की शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियोस जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहे हैं और अब इस कपल की  संगीत सेरेमनी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोस भी सामने आ चुके हैं |

अपने संगीत सेरेमनी के दौरान भी मोनी रॉय और सूरज नांबियार ने जमकर मस्ती की और जोरदार ठुमके भी लगाए जिसके वीडियोस सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहे हैं|

बता दे मोनी रॉय और सूरज  पिछले 3 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे  हालांकि इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को कभी ऑफिशियल नहीं किया था और अब  एक दूजे के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद मौनी रॉय ने अपने आकर्षक पति को दुनिया से परिचित करवाया है|

मोनी रॉय और सूरज ने  बीते 27 जनवरी 2022 की सुबह मलयाली रीति रिवाज से शादी रचाई थी और फिर शाम को इन दोनों ने बंगाली  रीति रिवाज से सात फेरे लिए और हमेशा के लिए  एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया है|

वही मौनी रॉय ने अपनी अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तमाम तस्वीरें और एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है| मोनी रॉय ने अपनी वेडिंग तस्वीरें साझा करके दुनिया को बताया कि उन्हें उनका मिस्टर राइट मिल गया है और वही  नई नवेली दुल्हन बनी मौनी रॉय ने अपनी शादी की तस्वीरें साझा करते हुए यह कैप्शन लिखा है कि,” मैंने उनके हाथों में हाथ डाले, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद पाया और अब हम शादीशुदा है!  आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है”|


आपको बता दें 27 जनवरी 2022 को शादी के पवित्र बंधन में बंधने के बाद मोनी रॉय और सूरज में 28 जनवरी 2022 की रात एक भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया और कोई संगीत सेरेमनी के दौरान मोनी रॉय ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना हुआ था जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी|

 

View this post on Instagram

 

A post shared by reshma ayu (@reshmaayu_)


इसके अलावा इस संगीत सेरेमनी की कुछ वीडियोस भी सामने आए हैं जिसमें मोनी रॉय अपने पति सूरज के साथ स्टेज पर जमकर थी रखती हुई नजर आ रही है और एक वीडियो में न्यूली वेड कपल अपने दोस्तों के साथ  जमकर संगीत सेरिमनी एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं|

आपको बता दें इसके पहले भी मोनी रॉय को अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्टी एंजॉय करते हुए देखा गया था |

बता दे शादी से पहले मोनी रॉय के प्री वेडिंग फंक्शन जैसे की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की ढेरों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें मौनी रॉय की खूबसूरती देखते ही बन रही थी | वही इन दिनों मोनी रॉय और सूरज के संगीत सेरेमनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड