टीवी से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता मोहित रैना इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल वजह यह है कि बेहतरीन एक्टर मोहित रैना इन दिनों एक बेटी के पिता बन गए हैं। मोहित रैना के पिता बनने के बाद ही उनके फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। टीवी धारावाहिक ‘देवों के देव महादेव’ में भगवान शिव की भूमिका निभा कर देश के घर-घर में पहचाने जाने वाले मोहित रैना ने 1 साल पहले ही अदिति शर्मा से शादी की थी और पिछले दिनों उनके अलग होने की खबर उड़ने लगी थी। हालांकि उन्होंने सभी अफवाहों को खारिज कर दिया था। मोहित रैना ने इस ख़ुशी के साथ अपने फेन्स को एक बड़ा सरप्राइज दे दिया है।
मोहित रैना और अदिति काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे और पिछले साल अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर उन्होंने सभी को चौंका दिया था। कुछ इसी अंदाज में अपनी बेटी के जन्म की खुशखबरी भी उन्होंने अपने फैंस को दी। आपको बता दें कि अभिनेता मोहित रैना ने पत्नी अदिति की प्रेग्नेंट होने की खबर भी किसी को नहीं लगने दी थी। मोहित रैना ने इंस्टाग्राम पर पिता पुत्र की मॉर्निंग वाली एक शानदार तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में मोहित की उंगलियों को उनकी नन्ही परी ने पकड़ा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ से उनकी पत्नी अदिति की उंगलियां है। अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए मोहित ने लिखा और फिर ऐसे ही हम तीन बन गए। इस दुनिया में स्वागत है बेबी गर्ल।
मोहित की इस पोस्ट को देखने के बाद फेन और सेलेब्स की तरफ से उन्हें बधाइयां आना शुरू हो चुकी है। अभिनेत्री दीया मिर्जा ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ओह माय कांग्रेचुलेशन। वही उनके फैंस लिख रहे हैं महादेव के घर में अशोक सुंदरी का आगमन। महादेव की बेटी अशोक सुंदरी.. तो कई फेन्स ‘हर हर महादेव’ लिखकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने तो लिखा ‘हर हर महादेव..मेरे महादेव की कन्या है देवी…हर हर महदेव’।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता मोहित रैना ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से बड़े पर्दे पर भी कदम रखा है। इस फिल्म में उनकी भूमिका और उनके किरदार और अभिनय को हर तरफ से सराहा गया है। मोहित रैना टीवी और फिल्मों के साथ-साथ कई सारी वेब सीरीज में भी नजर आ चुके हैं। मोहित ने मुंबई डायरी 26/11, काफिर, भौकाल जैसे पॉपुलर सीरीज में अपनी दमदार अदाकारी से सभी को दीवाना बनाया है। गौरतलब है कि एक समय में मोहित रैना का नाम टीवी की नागिन मोनी रॉय के साथ भी जुड़ा था। इन दोनों ही कलाकारों ने साथ में देवों के देव महादेव में काम किया था।
इस सीरियल के दौरान मोहित रैना ने शिव जी का तो मौनी रॉय ने माता सती का किरदार निभाया था। कहा जाता है कि इसी सेट पर दोनों के बीच रोमांस शुरू हो गया था। अफेयर होने के बाद वर्ष 2018 में मौनी ने इन्फॉर्म किया था कि उनका और मोहित रैना का ब्रेकअप हो चुका है और वह सिंगल है। मौनी ने उस समय बताया था कि मोहित और मैं अब दोस्त नहीं है और हमारे बीच कुछ नहीं है।