एक समय में जीत चुकी हैं मिस वर्ल्ड का खिताब, आज कहां है किसी को नहीं पता

फिल्म जगत में कई एक्ट्रेस व मॉडल होती हैं और उनकी लाइफस्टाइल भी काफी अलग होती है। ये अपनी लाइफस्टाइल के कारण ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं, आज हम आपको एक ऐसी ही अभिनेत्रि के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम युक्ता मुखी है। ये नाम सुनकर आपको याद तो आ ही गया होगा, पहले मिस वर्ल्ड का किताब जीत चुकी हैं और ये बॉलीवुड में एंट्री भी कर चुकी थी। लेकिन ये वो समय था जब मिस वर्ल्ड का खिताब पाने के बाद ये बॉलीवुड और मॉडलिंग की दुनिया में छा गई थीं। हालांकि अब जाकर 10 साल से ये एक्ट्रेस बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन फिल्म जगत से दूर होने के बाद अभी कोई नहीं जानता है कि आखिर वो कहां है और क्या कर रही हैं ?

दरअसल युक्ता का जन्म 7 अक्टूबर को हुआ है, साल 1999 में युक्ता मुखी ने मिस इंडिया का खिताब जीता था। जिसके बाद वो मिस वर्ल्ड भी बनीं। युक्ता का जन्म 1979 में बेंगलुरु के एक सिंधी परिवार में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश दुबई में हुई। बताया जाता है कि 1986 में युक्ता की फैमिली मुंबई लौट आई। मुंबई आकर युक्ता की मां ने सांता क्रूज में एक ग्रूमिंग सैलून खोल लिया। वहीं युक्ता के पिता एक क्लोदिंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हो गए।

युक्ता ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद बालीवुड में एंट्री की। साल 2002 में उनकी फिल्म ‘प्यासा’ आई। इस फिल्म में युक्ता ने आफताब शिवदासानी के साथ काम किया था। इसके बाद साल 2006 में फिल्म ‘कटपुतली’ आई। इसी साल युक्ता की एक और फिल्म आई जिसका नाम ‘लव इन जापान’ था। पर अफसोस की इसके बाद युक्ता ने फिल्म जगत में अपना करियर बनाने की काफी कोशिशें की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। बॉलीवुड के बाद युक्ता ने एक भोजपुरी फिल्म में भी काम किया । युक्ता की आखिरी फिल्म साल 2008 में आई थी जिसका नाम ‘मेमसाब’ था। धीरे-धीरे युक्ता को फिल्में मिलना बंद हो गई और इसलिए युक्ता ने नवंबर 2008 में नागपुर के मशहूर बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की थी।

बाद में जब वो असफल हुई तो कहा जाने लगा कि उनका फिल्म कहा जाता है कि युक्ता की लंबाई उनकी असफलता का कारण बना, जी हां क्योंकि युक्ता की लंबाई 6.1 फीट है। कुछ समय बाद दोनों का एक बेटा भी हुआ फिर साल 2013 में एक ऐसी खबर आई जिससे पूरा बॉलीवुड हिल गया। वैसे आपको बता दें कि युक्ता के करियर की तरह शादी भी सफल नहीं हो सकी। युक्ता मुखी ने अपने पति प्रिंस तुली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

जी हां इतना ही नहीं मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज इस एफआईआर में उन्होंने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए। युक्ता मुखी का पति के साथ विवाद काफी सुर्खियों में रहा। मामला कोर्ट तक पहुंचा और जून 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया। बेटे की कस्टडी युक्ता मुखी के पास है। वैसे आपको बता दें कि युक्ता राजनीति में भी अपना योगदान दे चुकी है, जी हां युक्ता भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता रहीं। साल 2010 में युक्ता मुखी ने अपनी आंखें दान करने की घोषणा की थी।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड