बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर मीका सिंह अपनी आवाज के जादू से इस भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सभी को दीवाना बनाया है अब है मीका सिंह अपने गानों के साथ साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन चर्चाओं में बने रहते हैं| मीका सिंह के लव लाइफ की बात करें तो इनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस चाहत खन्ना से लेकर आकांक्षा पुरी तक से जुड़ चूका है परंतु आज तक मीका सिंह ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर कोई भी बात नहीं की है हालांकि इन दिनों मिका सिंह अपनी शादी की खबरों को लेकर एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं|
मीका सिंह को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही है कि सिंगर जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं और वह अपना स्वयंवर रचा कर अपने लिए अपनी जीवनसंगिनी चुनेंगे| आपको बता दें मीका सिंह का स्वयंवर नेशनल टीवी पर प्रसारित किया जाएगा और पिछले कुछ दिनों से मीका सिंह अपने इसी शो के प्रमोशन में जुटे हुए हैं| हाल ही में मीडिया को दिए गए अपने एक इंटरव्यू के दौरान मीका सिंह ने कहा है कि,” मुझे ऐसा लगता है कि बहुत से लोग इस तरह स्वयंवर रचा कर विवाह करना चाहेंगे और मैं खुशनसीब हूं जो मुझे कई सालों बाद ऐसा ऑफर मिला है |
मैं पहले तैयार नहीं था और इसके पहले मैंने पिछले 20 सालों में कम से कम 100-150 रिश्तों को ना कह चूका हूँ | मेरे बारे में लोग सोचते होंगे कि मुझे लड़कियों के साथ पार्टी करना और हैंग आउट करना पसंद है और इसी वजह से मैं शादी नहीं कर रहा हूं परंतु ऐसा कभी नहीं था और यह मेरे सिस्टम में नहीं है बल्कि मेरे लिए मेरा काम वास्तव में महत्वपूर्ण था और इसी वजह से मैंने अभी तक शादी नहीं की| मीका सिंह ने आगे कहा कि जब मेरे पास यह ऑफर आया तब दलेर साहब ने कहा कि,” कर ले, क्या पता कोई मिल जाए.. वैसे भी हमारी बात नहीं मान रहा..”|
वही जब मीका सिंह से पूछा गया कि वह अब शादी क्यों कर रहे हैं..? इस सवाल का जवाब देते हुए मिका सिंह ने कहा कि,” अभी मैं 44 साल का हूं , बेहतर होगा कि या तो मैं सिंगल रहूं या आप शादी कर लू ..”| मीका सिंह से यह सवाल पूछा गया कि उन्हें किस तरह की लड़की की तलाश है? इस सवाल का जवाब देते हुए मीका सिंह ने कहा कि,” हमें एक समझदार लड़की चाहिए लड़कियां जानती है कि उन्हें क्या चाहिए और उन्हें किस तरह की समझ चाहिए और इसी वजह से मुझे भी अपना लाइफ पार्टनर ऐसा ही कोई चाहिए”|
मीका सिंह से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या वो शो के अंत तक प्यार पाना चाहते हैं या फिर उन्होंने आखरी एपिसोड में शादी करने की योजना बनाई है| इस सवाल का जवाब देते हुए मिका सिंह ने कहा कि,” मैं इस शो में प्यार के साथ-साथ शादी की भी तलाश कर रहा हूं और जब लव होगा तभी तो शादी होगी ना”| मीका सिंह ने कहा कि इस रियलिटी शो के अंत तक शादी हो या न हो पर इसकी पूरी संभावना है|
आपको बता दें स्वयंबर पर आधारित ये शो स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला है और इस शो का नाम ‘मीका दी वोटी’ है| यदि आप भी इस शो में हिस्सा लेना चाहते हैं तो इसके लिए कंटेस्टेंट को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और इस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 मई तय की गई है|