पराग अग्रवाल ही नहीं बल्कि ये महिलाएं भी हैं बड़ी कंपनियों की CEO, भारतीय मूल के बावजूद टेक जगत में बजा रही हैं डंका

बता दे इन दिनों पराग अग्रवाल ट्विटर के सीईओ बनने के कारण खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं. जब से ट्विटर ने पराग अग्रवाल को अगला टि्वटर सीईओ बनाने की अनाउंसमेंट की है तब से लोग भारतीय प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लेकिन पराग अग्रवाल अकेले ऐसे व्यक्ति नहीं है जो कि बड़ी कंपनी को लीड कर रहे हैं. इनके साथ कई और ऐसे प्रतिभावान व्यक्ति मौजूद है जो इन से भी बड़ी कंपनियों में बतौर सीईओ या अन्य पोस्टों पर काम करके कंपनी को लीड कर रहे हैं. खास दोस्त पर इस लिस्ट में कई महिलाओं का नाम भी शामिल है जो अपनी प्रतिभा के जरिए कामयाबी की ऊंचाई पर पहुंची है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आपको कुछ ऐसी ही टॉप वुमन के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रही हैं. जो कि अपनी प्रतिभा के दम पर भारत का नाम रोशन किए हुए हैं.

अंजली सूद

टॉप वूमेन सीईओ की लिस्ट में सबसे पहला नाम है अंजली सूद का शामिल करना चाहेंगे. बता दे अंजली सूद वीडियो कंपनी में सीईओ के रूप में काम कर रही है और यह इस कंपनी को 2014 से लीड कर रही है. अंजलि ने जब यह कंपनी ज्वाइन की थी तब उन्होंने यहां पर ग्लोबल मार्केटिंग हेड रूप में काम करना शुरू किया था. बता दे अंजली की उम्र 38 साल है. बता दे अंजलि जिस कंपनी में काम करती है वह कंपनी अमेरिका की वीडियो शेयरिंग और होस्टिंग कंपनी है.

रेवती अद्वैती

रेवती अद्वैती का नाम भी हमारी इस लिस्ट में शामिल है बता दे रेवती फ्लेक्स कंपनी में बतौर सीईओ काम करती है. रेवती मूल रूप से भारतीय है और भारत में ही इनका पालन-पोषण हुआ है. बता दे रेवती ऊपर और Catalyst.org जैसी कंपनियों में बतौर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भी काम करती है. रेवती की डिग्री की बात करें तो इन्होंनेइंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ऐंड साइंस से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी. इनकी उम्र 55 साल है.

जयश्री उल्लाल

बता दे जय श्री उल्लाल 2008 से नेटवर्क्‍स कंपनी में सीईओ के पद पर काम कर रही है. इससे पहले भी वह कभी कई कंपनियों में काम कर चुकी है जिसमें AMD, Fairchild Semiconductor और Cisco जैसी कंपनियों के नाम शामिल है. बता दे जय श्री की उम्र 7 साल है और इनका जन्म लंदन में हुआ था लेकिन इन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी की थी.

प्रिया लखानी

भारत की प्रिया लखानी सेंचुरी ट्रैक कंपनी की फाउंडर होने के साथ-साथ उस में सीईओ की पोस्ट पर काम भी कर रही है. प्रिया ने मीडिया एवं ब्रॉडकास्ट‍िंग लॉ मैं एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. इसके अलावा भी प्रिया ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से मीडिया लो से लो और कम्युनिकेशन का कोर्स भी किया हुआ है.

नीता माधव

नीता माधव ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए Metabiota मैं सीईओ की पदवी प्राप्त की है. उनकी कंपनी पिछले कई सालों से संक्रामक रोबो से होने वाले सेहत और आर्थिक जोखिम को कम करने के सरकार और कारोबारियों की मदद करती है. नीता नयाल यूनिवर्सिटी से इकोलॉजी एवं इवोल्युशनरी बायोलॉजी की डिग्री हासिल की है और साथ ही उन्होंने मास्टर की डिग्री Emory यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ से हासिल की है.

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड