वेस्टइंडीज के जाने-माने क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है इन्होंने फैशन इंडस्ट्री में बेशुमार नाम और शोहरत कमाया है| मसाबा गुप्ता ने एक्टिंग के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाना शुरू कर दिया है और हाल ही में मसाबा गुप्ता ने डिजिटल डेब्यू किया था| मसाबा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह आए दिन अपनी और अपनी फैमिली की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती रहती है|
मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने हाल ही में अपने पता विवियन रिचर्ड्स का 70 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है और इस खास मौके पर मसाबा गुप्ता अपने पिता से मिलने के लिए पहुंची थी और वहां से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें भी मसाबा गुप्ता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है| खूबसूरत तस्वीर के अलावा अपने पिता के बर्थडे के खास मौके पर मसाबा गुप्ता ने कुछ वीडियोस भी शेयर किए हैं और इन दिनों मसाबा गुप्ता कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है| मसाबा गुप्ता ने अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताया है कि उन्होंने हेल्थ केयर वर्कर्स की मदद से गोल्फ टूर्नामेंट को होस्ट किया था|
मसाबा गुप्ता ने अपने पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा है कि,” एंटीगुआ में पापा का 70 वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन चैरिटी के लिए किया जो कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मदद के लिए पैसे जुटाने के लिए थे जो कि महामारी के दौरान बिना थके हुए काम करते रहे..”| मसाबा गुप्ता ने अपने पिता की तस्वीरों के साथ यह कैप्शन लिखा है कि,” जिनका जन्मदिन 7 मार्च को सेलिब्रेट किया गया..”|
आपको बता दें बीते 7 मार्च 2022 को मसाबा गुप्ता ने अपने पिता के बर्थडे के मौके पर अपने पिता विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने एक बचपन की 14 फोटो शेयर की थी और इस तस्वीर को शेयर करते हुए मसाबा गुप्ता नहीं कैप्शन लिखा है कि,” लगता है कि मैंने अपने माता-पिता से सबसे गुड़ पाए हैं.. मेरे पिता अविश्वसनीय है उन्होंने श्रेष्ठता की खोज में अपना पूरा जीवन व्यतीत किया है, बाधाओं को चुनौती दी है आप अपने भाग्य को बदला है| अपना पूरा जीवन मानसिक और शारीरिक शक्ति बनने के लिए बताया है और मैं मानसिक और शारीरिक रूप से आपसे आधा भी प्रयास करने में सफल हुई तो यह महान बनने का प्रयास होगा| 70 वां जन्मदिन मुबारक हो पापा…”|
गौरतलब है कि मसाबा गुप्ता टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नीना गुप्ता और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी है| नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स 80 के दशक में एक दूसरे को प्यार करते थे और यह दोनों एक दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे| वही मसाबा गुप्ता का जन्म इन दोनों की शादी से पहले ही हो गया था और मीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश की है|
बेटी के जन्म के बाद मीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स के साथ शादी की थी परंतु इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई और कुछ समय के बाद ही दोनों का डाइवोर्स हो गया| नीना गुप्ता से तलाक लेने के बाद विवियन रिचर्ड्स ने जहां मरियम के साथ शादी की है तो वही नीना गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा के साथ दूसरी शादी की है और खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं|