‘राम तेरी गंगा मैली’ में ब्रेस्टफीडिंग सीन पर 37 साल बाद मन्दाकिनी ने तोड़ी चुप्पी ,कहा – “उस सीन के बाद मेरे साथ..”

हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक राज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली साल 1985 में रिलीज हुई थी| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और वही फिल्म में नजर आने वाले सभी कलाकार भी इस फिल्म के सुपरहिट होने के साथ-साथ रातो रात सुपरस्टार बन गए थे| इन्हीं कलाकारों में से एक हैं इस फिल्म की एक्ट्रेस मंदाकिनी जोकि फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी और बोल्ड सीन की वजह से काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी |

इस फिल्म में मंदाकिनी ने अपनी खूबसूरती से भी सभी का दिल जीत लिया था| मंदाकिनी ने इस फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था और फिल्मी पर्दे पर उस दौर में मंदाकिनी ने इतनी ज्यादा हॉट सीन दिए थे जिसके चलते काफी बवाल भी मच गया था| वहीं कुछ लोगों ने इस फिल्म को जहां क्लासिक फिल्म माना था वही बहुत से लोगों ने इसे अश्लील बता दिया था| इस फिल्म में मंदाकिनी के कई ऐसे सीन थे जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था जिसमें से मंदाकिनी का झरना वाला सीन और ब्रेस्टफीडिंग वाला सीन खूब सुर्खियों में रहा है |

इस फिल्म ने मंदाकिनी को फिल्म इंडस्ट्री में एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में पहचान दिलाई थी और उन्हें इस फिल्म के चलते काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था परंतु उस दौरान मंदाकिनी ने अपनी इस फिल्म और सीन को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी थी परंतु अब 37 सालों बाद मंदाकिनी ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली में ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया है कि इस तरह का सीन करने के पीछे की वजह क्या थी

मंदाकिनी ने अपने ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन को लेकर की बात

 

हाल ही में मंदाकिनी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस सीन पर खुलकर बात की है और उन्होंने बताया है कि जब उन्होंने यह सीन दिया था तब लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी | मंदाकिनी से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इसको लेकर सवाल पूछा गया था उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को यह क्लियर कर दूं कि वह सिर्फ एक ब्रेस्टफीडिंग सीन नहीं था बल्कि उस सीन को कुछ इस तरह से शूट किया गया था की वो वैसा लगे और ये सीन फिल्म के स्क्रिप्ट की डिमांड थी |

आज का की फिल्मों में नजर आती है कामुकता

 

मंदाकिनी ने अपने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा कि यदि मैं आपको इस सीन के बारे में यह समझाऊं की ये कैसे शूट हुआ था तो काफी वक्त लग जायेगा क्योंकि इस सीन के शूटिंग के पीछे काफी लंबी कहानी है| मंदाकिनी ने आगे कहा कि आप इस स्क्रीन पर जो क्लीवेज देख रहे हैं वह टेक्निकल भी होते हैं| परंतु आज की बात करें तो जिस तरह से आज की फिल्मों में स्किन शो होता है उसके मुकाबले वह सीन तो कुछ भी नहीं थे|

मैं सच कहूं तो वह सभी सीन बहुत ही पवित्रता के साथ शूट किए गए थे परंतु आजकल की फिल्मों में केवल कामुकता ही देखने को मिलती है| इस तरह से मंदाकिनी ने अपने ब्रेस्टफीडिंग वाले सीन को पवित्र सीन बताया है और इन दिनों मंदाकिनी का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |

गौरतलब है कि मंदाकिनी ने फिल्म राम तेरी गंगा मैली से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया| मंदाकिनी को आखरी बार साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म जोरदार में देखा गया था और इसके बाद से ही मंदाकिनी फिल्मी पर्दे से दूर हो गयी और शादी करके उन्होंने अपना घर बसा लिया| वही पूरे 26 साल बाद मंदाकिनी ने अपने बेटे के साथ म्यूजिक एल्बम के साथ इंडस्ट्री में एक बार फिर से कम बैक किया है जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया है|

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड