पति ने पत्नी को उपहार स्वरुप “ताज महल” जैसा घर देकर कायम की सच्ची मोहब्बत की मिशाल , इसके अंदर की तस्वीर आपका भी मन मोह लेंगी

अक्सर ऐसा कहा जाता है कि सच्चा प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता, पर जिसके नसीब में होता है उसकी जिंदगी बेहद हसीन हो जाती है| रिश्ते में अगर एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर से सच्चा प्यार करता है तो उसकी खुशी के लिए सब कुछ करने को तैयार रहता है| ऐसे में अपनी आज की इस पोस्ट में हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे ही शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल की तरह दिखने वाला घर बनवाया है और पत्नी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है|

घर जैसा ताजमहल बनवाकर किया गिफ्ट

इस शख्स का नाम आनंद चौकसे है जो मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले हैं| आनंद की बात करें तो इन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक बिल्कुल ताजमहल जैसा दिखने वाला वह लग्जरी और आलीशान बंगला बनवाया है जिसमें कई सारी सुख सुविधाएं भी मौजूद हैं|

दरअसल आनंद ने अपनी पत्नी से प्यार का इजहार करने के लिए कुछ अलग करने की सोची थी और इसी को ध्यान में रखते हुए उनके मन में ताजमहल जैसे दिखने वाले घर का ख्याल आया था जिसे अपनी पत्नी के लिए बनवा कर उन्होंने प्यार की एक मिसाल कायम की है|

प्यार में कुछ भी नहीं नामुमकिन

ऐसा कहा जाता है कि जहां चाह होती है वहीं राह होती है| और यह बात भी चौकसे पर बिल्कुल सही लगती है क्योंकि जिस तरह उन्होंने एक आम इंसान होते हुए इतना शानदार दिखने वाला आलीशान घर बनवाया है, उससे यह बात तो साफ है के इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है क्योंकि आज के जमाने में सिर्फ एक मामूली घर बनवाने में भी एक आम आदमी को काफी मेहनत और मशक्कत करनी पड़ती है|

ऐसा बिल्कुल नहीं है की प्यार की तुलना बड़ी कर महंगी चीजों से की जा सकती है, लेकिन प्यार में बस यह बात मायने रखती है कि आप अपने पार्टनर के बारे में कितना सोचते हैं और आप उसे किस तरह स्पेशल फील कराते हैं|

पत्नी के लिए नहीं की पैसों की परवाह

आज के महंगाई भरे दौर में एक मामूली मकान बनाना भी लोगों के लिए काफी मुश्किल काम होता है, और ऐसे में आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं के ताजमहल जैसे दिखने वाले बेहतरीन घर को बनाने के लिए आनंद चौकसे ने कितने अधिक पैसे खर्च किए होंगे और उनके लिए यह सब कितना मुश्किल भी रहा होगा| लेकिन उन्हें अगर कुछ दिखा तो वो थी अपनी पत्नी मंजूषा की खुशियाँ जिसके लिए उन्होंने इस घर को बनाने के बारे में सोचा और इस सपनो को घर को बना भी दिया|

तोहफा जो बन गया पति-पत्नी के प्यार की मिसाल

यह कहना गलत नहीं होगा आनंद चौकसे द्वारा अपनी पत्नी मंजूषा को दिया यह तोहफा आज एक मिसाल बन चुका है, और इस इमारत के जरिए भी हमेशा लोग इस कपल को याद करते रहेंगे| आनंद चौकसे द्वारा बनाया गया यह ताजमहल इसलिए भी खास है इन्होंने इसे अपनी पत्नी मंजूषा के लिए उनके जीते जी बनवाया है, जबकि जो पहला ताजमहल था उसे शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था जब वह इस दुनिया में मौजूद नहीं थी|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड