घर में आप भी बना सकते हैं मसूर दाल का ये अनोखा फेसपैक, झुर्रियां होंगी दूर व स्किन करेगा ग्लो

हममें से कई लोग ऐसे होंगे जो अपने चेहरों को ग्लोविंग दिखाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन कई बार आपने यह महसूस किया होगा कि इन महंगे प्रोडक्ट का प्रयोग करने से आपके स्किन की ग्लोवनेस बस कुछ ही देर के लिए टीकी रहती हे। इसलिए आज हम आपको एक घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जिसे अपनाकर आप अपने चेहरे को लंबे समय तक ग्लोविंग व स्थस्थ रख सकती है। हम बात कर रहे हैं मसूर के दाल की जो लगभग सभी के किचन में उपलब्ध रहता है। यह दाल की खासियत ये है कि यह न सिर्फ खाने में ही फायदेमंद होता है बल्कि इस दाल का फेसपैक और फेस स्क्रब भी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

मसूर दाल के अंदर कई सारे ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कि स्किन को एक्‍सफोलिएट भी करते हैं, मलतब की इस दाल का पेस्ट बनाकर अगर आप अपने चेहरे पर लगाते हैं तो इससे आपके स्किन की डेडस्किन को हटाने के साथ ही झुर्रियों, झाईयों और डार्क सर्कल से भी छुटकारा दिलाता है। इतना ही नहीं यह भी बता दें कि सप्ताह में इसे 3 से 4 बार इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की नेचुरल ग्लो भी वापस आ जाती है। आप चाहें तो मसूर की दला में घी, बेसन, चंदन और दही आदि मिलाकर भी पेस्ट बना सकते हैं। पर इससे पहले आपको फेसपैक बनाने का सही तरीका जान लेना होगा …

कैसे बनाए मसूर की दाल का फेसपैक

सबसे पहले तो आप आधा कप मसूर की दाल को रातभर भिंगोकर रख दें, इसके बाद सुबह भींगी हुई मसूर दाल को बारीक पीस लें, इसमें एक चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच बादाम का तेल, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिला लें। इसके बाद अच्छे से इन सभी को मिक्स कर लें और फिर इसको अपने चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट तक सूखने दें, ऐसा करने के बाद जब ये पैक अच्छे से सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धुलकर चेहरे पर कोई भी मॉश्चराइजर लगा लें। ऐसा करने के कुछ ही दिनों बाद आपको दिखने लगेगा कि आपका चेहरा कितना ग्लो करने लगा है व ये चेहरे के रंग को भी अंदर से निखारता है। इतना ही नहीं स्किन को अंदर से साफ करके इसके अंदर छिपी मैल को निकालता है और आपको खूबसूरत बनाता है।

कैसे बनाएं स्क्रब

इसके अलावा आप चाहे तो इस मसूर की दाल से अपने चेहरे के लिए स्क्रब भी बना सकते हैं जो कि आपकी स्किन के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद होता हे, आपको बता दें कि इसे बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपको एक कटोरी पीसी मसूर दाल में एक चम्मच घी मिला लेना होगा जिसके बाद आपको इससे अपने चेहरे पर स्क्रब करना होगा। ऐसा करने के बाद आप देखेंगे कि आपके स्किन की नमी लौट आई है और आपके ड्राय स्कीन की समस्या भी खत्म हो गई है। दरअसल बताते चलें कि घी त्वचा की नमी बढ़ाने के साथ उसकी चमक भी बढ़ाती है। ये त्वचा का रंग निखारने में भी मदद करता है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड