यूँ तो टीवी पर सैंकड़ों टीवी शोज़ प्रसारित होते ही रहते हैं लेकिन इनमे से ‘महाभारत’ एक ऐसा ऐतिहासिक टीवी सीरियल है जिसको एक समय घर घर में बड़े ही चाव से देखा जाता था. इस टीवी सीरियल में भूमिका निभा रहे हर अभिनेता को दर्शक उनके नाम से नहीं बल्कि टीवी सीरियल में जिस नाम से भूमिका निभाए रहे उनके उस नाम से ज्यादा जानते थे. आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के जरिए 1988 में टीवी पर आए इस किरदारों के हाल ही के जीवन के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए जानते हैं.
गजेंद्र चौहान
जानकारी के लिए बता दे 1988 में टीवी पर दिखाई देने वाले महाभारत टीवी सीरियल में गजेंद्र चौहान ने पांडवों के जेष्ठ भ्राता युधिष्ठिर की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक नेता भी हैं. 2004 में इस अभिनेता ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की लेकिन इन्होंने अपने एक्टिंग करियर को भी अलविदा नहीं कहा. इसके बाद यह अभिनेता 2015 में FTII के चेयरमैन बने लेकिन जब छात्रों ने इनका विरोध किया तो उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया. अब यह अभिनेता रोहतक में यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट एंड विजुअल्स के वाइस चांसलर है.
फिरोज खान
फिरोज खान ने ‘महाभारत’ में सर्वश्रेष्ठ धनुधारी यानी कि अर्जुन का किरदार निभाया था. इस टीवी सीरियल में यह अभिनेता अर्जुन के नाम से इतने प्रसिद्ध हुए कि इन्होंने अपने रियल नाम को तोड़कर भी अर्जुन के साथ जोड़ लिया. अपना नाम रखा अर्जुन खान साहब. यह एक्टर आज भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय है और इन दिनों यह पॉकेट मनी नाम की एक भोजपुरी मूवी की शूटिंग में व्यस्त हैं.
समीर चित्रे
टीवी सीरियल महाभारत में नकुल की दमदार भूमिका निभाने वाले अभिनेता समीर चित्रे अब इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं. 2019 में उनका निधन हो गया जानकारी के लिए बता दें निधन होने से पूर्व वह एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह चुके थे. महाभारत सीरियल खत्म होने के कुछ समय बाद यह अभिनेता अमेरिका में जाकर सेटल हो गए थे.
संजीव चित्रे
जानकारी के लिए बता दें महाभारत टीवी सीरियल में नकुल के साथ उनके भ्राता सहदेव का किरदार निभाने वाले अभिनेता संजीव चित्रे असल जिंदगी में भी उनके भाई ही थे. महाभारत में दमदार अभिनय करने के बाद संजीव ने ‘मोहरा’, ‘शस्त्र’जैसी फिल्मों में भूमिका अदा की. महाभारत खत्म होने के बाद संजीव एक्टिंग की दुनिया में ज्यादा समय तक से किराया नहीं रहे कुछ रिपोर्ट की मानें तो आजकल वह मुंबई में व्यापार कर रहे हैं.
प्रवीण कुमार
‘महाभारत’ में बलवान भूमिका को अदा करने वाले प्रवीण कुमार तो सब लोगों को याद ही होंगे. लेकिन अब यह अभिनेता भी इस दुनिया को अलविदा कह हमेशा के लिए जा चुके हैं.8 फरवरी 2022 में हार्ड अटैक के कारण इनका निधन हो गया. जब उनका निधन हुआ तब उनकी उम्र 74 साल थी. प्रवीण कुमार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सन 1981 में एक गोरिल्ला का किरदार निभाकर की थी. 2013 में इस अभिनेता ने आम आदमी पार्टी जॉइन की लेकिन कुछ समय बाद यह है भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इन्होंने चाचा चौधरी में भी दमदार अभिनय किया.
रूपा गांगुली
‘महाभारत’ कभी होती ही नहीं अगर द्रोपती का अपमान नहीं हुआ होता. बी आर चोपड़ा द्वारा बनाई गई महाभारत में द्रोपती का दमदार किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली को आप लोग कैसे भूल सकते हैं. रूपा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक प्लेबैक सिंगर भी रही. अब रूपा अभिनेत्री होने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की एक नेता भी है. लेकिन उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को नहीं छोड़ा है. भारत के बाद उन्होंने हिंदी तमिल कन्नड़ मलयालम उड़िया भाषा की फिल्मों में दमदार अभिनय किया.