माधुरी दीक्षित पर टूटा दुःखो का पहाड़, लम्बे समय से बीमार चल रही माँ का हुआ स्वर्गवास

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी कि नब्बे के दशक में लोगों के राज पर राज करने वाले अभिनेत्री माधुरी दीक्षित पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल माधुरी दीक्षित की मां का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित अपने परिवार और खासकर अपनी मां के साथ बेहद स्पेशल बांड शेयर करती थी। 12 मार्च के दिन सुबह लगभग 8:00 बजे माधुरी की माँ स्नेहलता दीक्षित का निधन हो गया। उनकी मां 90 साल की थी। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित का जन्म एक बेहद ही साधारण से मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनकी माता का नाम स्नेहलता दीक्षित और उनके पिता का नाम शंकर दीक्षित था।

माधुरी दीक्षित के चार भाई बहन और है जिनमें वह सबसे छोटी है। माधुरी दीक्षित की दो बड़ी बहनें और एक बड़ा भाई है। माधुरी दीक्षित को एक कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉक्टर श्रीराम नेने से प्यार हुआ और उन्होंने 17 अक्टूबर के दिन वर्ष 1999 में उनके साथ शादी कर ली। गौरतलब है कि इस प्यार से कपल के दो बेटे आर्यन आर्यन और रयान भी है। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने 27 जून 2022 को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से अपनी प्यारी मां स्नेहलता दिक्षित की तस्वीरों की एक शानदार सीरीज पोस्ट की थी। पहली तस्वीर में हम माधुरी को अपनी मां और अपने प्यारे पति श्रीराम नेने के साथ पोज देते हुए देख सकते हैं।

माधुरी ने अपनी मां के लिए सबसे सुंदर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया और एक कैप्शन भी दिया था, “मेरी प्रेरणा का स्रोत और जीवन में सभी उतार-चढ़ाव के दौरान मेरे साथ बने रहने वाली मेरी ताकत … यह व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं। हैपी बर्थडे आई. 😘❤️ वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा आई। ” आपको बता दें कि माधुरी एक सक्रिय सोशल मीडिया यूज़र हैं और नियमित रूप से अपने काम और पारिवारिक जीवन के बारे में जानकारी अपने फेन्स के साथ शेयर करती हैं। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की मां स्नेहलता दीक्षित पिछले कुछ समय से बिस्तर पर थीं। वह बीमार चल रही थीं।

गौरतलब है कि माधुरी एक सक्रिय सोशल मीडिया यूज़र हैं और नियमित रूप से अपने काम और पारिवारिक जीवन के बारे में जानकारी अपने फेन्स के साथ शेयर करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस माधुरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों में COVID-19 जागरुकता फैलाती हुई भी नजर आई हैं। मास्क पहनने के तरीके पर वीडियो बनाने से लेकर कई कोविड फंडरेजर्स में भाग लेने तक, माधुरी ने चल रही महामारी के बीच लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश की है। आपको बता दें कि 15 मई 1967 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी माधुरी ने 1984 में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘अवोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. माधुरी ने अब 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। माधुरी और नेने की शादी में बॉलीवुड के वेटरन एक्टर दिलीप कुमार, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो के अलावा कई बड़े नाम शमिल हुए थे।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड