माधुरी दीक्षित ने माँ के जन्मदिन पर लिखा बेहद ही इमोशनल पोस्ट, आपको भी कर देगा भावुक

बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित नेने सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने रविवार को अपनी मां के जन्मदिन पर उनके लिए एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया। उनके द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में एक साथ उनके प्यारे पलों का एक कलेक्शन था। ‘दिल तो पागल है’ की अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया और एक कैप्शन भी दिया, “मेरी प्रेरणा का स्रोत और जीवन में सभी उतार-चढ़ाव के दौरान मेरे साथ बने रहने वाली मेरी ताकत … यह व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं कि आप मेरे लिए क्या मायने रखते हैं। हैपी बर्थडे आई. 😘❤️ वाढदिवसाच्या हार्दिक शुभेच्छा आई। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

आपको बता दें कि माधुरी एक सक्रिय सोशल मीडिया यूज़र हैं और नियमित रूप से अपने काम और पारिवारिक जीवन के बारे में जानकारी अपने फेन्स के साथ शेयर करती हैं। पति डॉ. नेने के साथ रसोई में समय बिताने से लेकर स्वादिष्ट व्यंजन बनाने से लेकर अपने बेटों और पालतू कुत्ते कार्मेलो के साथ समय बिताने तक, उनका इंस्टाग्राम हैंडल इन सब बातों की वीडियो और तस्वीरों से सजा पड़ा है। इसके अलावा एक्ट्रेस माधुरी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों में COVID-19 जागरुकता फैलाती हुई भी नजर आई हैं। मास्क पहनने के तरीके पर वीडियो बनाने से लेकर कई कोविड फंडरेजर्स में भाग लेने तक, माधुरी ने चल रही महामारी के बीच लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश की है।

इस बीच, अभिनेत्री के काम के बारे में बात करे तो माधुरी दीक्षित डांस दीवाने 3 में जज के तौर पर नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने सुपरहिट गानों पर डांस किया.एक्ट्रेस माधुरी नेटफ्लिक्स द्वारा ‘फाइंडिंग अनामिका’ शीर्षक वाली सस्पेंसफुल फैमिली ड्रामा सीरीज़ के माध्यम से डिजिटल दुनिया में अपना डेब्यू कर रही हैं। इस सीरीज की कहानी एक वैश्विक सुपरस्टार, पत्नी और मां की कहानी के आस-पास घूमती हुई नज़र आती हैं। वह बिना किसी निशान के अचानक गायब हो जाती है।

माधुरी दीक्षित के करियर की बात करे तो माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 को मुंबई में हुआ था। पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी का बचपन में सपना डॉक्टर बनने का था। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज के अभिनेत्रियाँ अपने लिए आदर्श मानती है। 80 और 90 के दशक मे इन्होने स्वयं को हिन्दी सिनेमा मे एक प्रमुख अभिनेत्री तथा सुप्रसिद्ध नृत्यांगना के रूप मे स्थापित किया। उनके लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू था माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी। उनका नाम धक-धक गर्ल के नाम से भी मशहूर हुआ।

उनकी बड़ी फिल्मों के बारे में बात करें तो तेज़ाब,अबोध, त्रिदेव, राम-लखन,प्रेम ग्रन्थ, हम आपके हैं कौन, हम तुम्हारे हैं सनम, ये रस्ते हैं प्यार के, दिल तो पागल है, देवदास, अंजाम, कानून अपना अपना,बेटा,दिल, राजा, लज्जा, खलनायक,किशन-कन्हैया, घरवाली-बाहरवाली, कोयला, मृत्युदंड, दीवाना मुझसा नहीं, सैलाब, वर्दी, देवदास, आज नचले, गुलाब गैंग, डेढ़ इश्किया आदि।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड