“साथिया” फेम लवी सासन ने छोटे बेटे के जन्म के डेढ़ महीने बाद दिखाई लाडले की पहली क्यूट झलक, तस्वीरे हुई वायरल

टीवी के सबसे  पॉपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया में  परिधि का किरदार निभा कर घर-घर मशहूर हुई अभिनेत्री लवी सासन  हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी है और लवी सासन  ने अपने जन्मदिन  के खास मौके पर यानी कि 17 जुलाई 2021 को  अपने  बेटे को जन्म दी थी  और बेटे की जन्म के बाद से ही लवी सासन  खूब सुर्खियां बटोर रही हैं  और अब अपने लाडले बेटे के जन्म के लगभग डेढ़  महीनों के बाद लवी सासन  ने अपने बेटे की पहली   क्यूट   झलक अपने प्रशंसकों के साथ शेयर की है और अपने   लाडले बेटे को दुनिया से मिलवाया है|

बता दे लवी सासन  ने गणेश चतुर्थी के बेहद खास मौके पर अपने लाडले बेटे का चेहरा लोगों को दिखाया है  और इन दिनों लवी सासन   के  बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और लोग इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं| बता दे गणेश चतुर्थी के बेहद खास मौके पर लवी सासन  ने एक तस्वीर शेयर की थी और  इस  तस्वीर में लवी सासन  का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है  जिसमें लवी सासन अपने पति और अपने दोनों बच्चों के साथ  सोफे  पर बैठकर  बहुत शानदार अंदाज में पोज  देती  हुई नजर आ रही है|

वही  इस  प्तयारी सी स्वीर में लवी सासन  और उनका पूरा परिवार लाल कलर के आउटफिट में नजर आ रहा है  और लवी सासन  की फैमिली पिक्चर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और उनके फैंस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं|आपको बता दें लवी सासन  ने जो तस्वीर  शेयर की है उस तस्वीर में  लवी ने अपने बड़े बेटे Royce को  अपने गोद में बिठाया है तो वही  लवी के पति कौशिक कृष्णमूर्ति ने अपने छोटे बेटे को गुड में बिठाया हुआ है और इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए लवी  सासन  ने अपने सभी प्रशंसकों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही  लवी ने  इस तस्वीर के साथ यह कैप्सूल लिखा है कि,” ‘आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। वर्ष समृद्ध और स्वस्थ हो। आप सभी को हमेशा ढेर सारा प्यार और खुशी की शुभकामनाएं!”

गौरतलब है कि लवी सासन  ने साल 2019 में कौशिक कृष्णा के साथ शादी के बंधन में बनी थी और इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और इन दोनों ने बेहद ही धूमधाम से शादी रचाई थी| वही शादी के बाद पिछले साल 19 फरवरी 2020 को एक कपल ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया था जिसका नाम इन्होंने Royce रखा है  और  पहले बेटे के जन्म के बाद इसी साल जुलाई में इस कपल के घर में एक बार फिर से किलकारी गूंजी और इस कपल ने अपने दूसरे बेटे का  स्वागत किया है  और अब लवी सासन  2 बच्चों की मां बन चुकी है और वह अपने पति और परिवार के साथ बेहद खुशी से अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं|

बात करें  लवी सासन  के प्रोफेशनल लाइफ की तो लवी ने  अपने अपने कैरियर में कई सुपरहिट सीरियल में काम किया है लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा पापुलैरिटी टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में परिधि के किरदार से मिली है और वही शादी के बाद से लवी एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं और वह अपना पूरा वक्त  अपने परिवार को दे रही है |

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड