टॉलीवुड के इन स्टार्स के अफेयर ने खूब बटोरी सुर्खियां, एक का नाम इस क्रिकेटर के साथ है जुड़ चुका

 

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स भी लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरते हैं। उनका स्टाइल अभिनय और अंदाज बॉलीवुड स्टार्स से कम नही है। बात अगर इन सितारों की पर्सनल लाइफ की करें तो उनसे जुड़ी खबरें जानने के लिए फैंस हमेशा उत्सुक रहते हैं। सुपरस्टार्स अपनी फिल्मों के अलावा किसी स्टार के साथ नाम जुड़ने के कारण खूब सुर्खियां बटोरते हैं। टॉलीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसी कई जोड़ियां शामिल हैं, जिनके अफेयर की खबरें सुनकर लोगों के होश उड़ गए थे। तो आइए जानते साउथ इंडस्ट्री के उन सितारों के बारे में खास जिनके अफेयर के किस्से खूब हुए मशहूर।

अनुष्का शेट्टी- प्रभास

साउथ सुपरस्टार प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी को रील और रियल लाइफ में दर्शकों का खूब प्यार मिला। फिल्म बाहुबली में दोनों की जोड़ी ने खूब वाह-वाही बटोरी। प्रभास और अनुष्का के रिश्ते को लेकर कई खबरें सामने आईं। हालांकि, फैंस को असल में खुशी नहीं मिल पाई। दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही उनके रिश्ते की खबरों पर उन्होंने विराम लगा दिया। उन्होंने खुद को एक-दूसरे का अच्छा दोस्त बताया।

नागार्जुन-तब्बू

साउथ इंडस्ट्री के टॉप स्टार नागार्जुन अक्किनेनी और बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। हालांकि, नागार्जुन के पहले से ही शादीशुदा होने के कारण उनका रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच सका। नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन जोड़ियों में से एक थीं, लेकिन साल 2006 में तब्बू के साथ नागार्जुन का नाम जुड़ने पर दोनों का रिश्ता डगमगाने लगा था। हालांकि दोनों के रिश्ते की अफवाहों पर जब विराम लगा तो नागार्जुन और अमला का रिश्ता बच गया।

राय लक्ष्मी- श्रीसंत

अभिनेत्री राय लक्ष्मी तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखा चुकीं हैं। मालूम हो कि एक्ट्रेस का नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, श्रीसंत ने इस लिंक-अप से इनकार कर दिया था। वहीं, लक्ष्मी राय की बात करें तो एक्ट्रेस ने उनसे फिल्मों के सेट पर मिलने की बात स्वीकार की थी।

तमन्ना भाटिया-कार्थी

साउथ और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी तमन्ना भाटिया का नाम तमिल अभिनेता कार्थी के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, तमन्ना ने इन खबरों को महज अफवाह बताया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा कर बताया था कि वह सिर्फ मेरा कलीग है। वहीं, अगर मैं किसी से प्यार करती, तो इस बात से कभी इनकार नहीं करूंगी। मैं खुश होकर इस खबर को फैंस के साथ शेयर करूंगी।

तृषा-राणा दग्गुबाती

एक्ट्रेस श्रिया सरन का नाम अभिनेता राणा दग्गुबाती और तृषा कृष्णन के साथ जुड़ चुका है। लेकिन उन्हें कुछ सालों तक डेट करने के बाद वह अलग हो गए। कॉफी विद करण शो में राणा ने खुलासा कर बताया था कि, ‘वह एक दशक से मेरी दोस्त हैं। वहीं, अगर यहां तक हम एक-दूसरे को डेट भी करते तो मुझे लगता है चीजें सही नहीं रहीं।’

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड