दिवाली की रात इन 5 जगहों पर दिया जलाना न भूलें, मां लक्ष्मी की होगी कृपा, जानिये कौन सी हैं वो जगहें

दीपावली भारत का सबसे बड़ा और सबसे प्रकाशमय त्यौहार है। राक्षस राज रावण (लंका के अधिपति) पर विजय प्राप्त कर, 14 साल वनवास व्यतीत करके मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, उनकी पत्नी माता सीता और उनके भाई श्री लक्ष्मण के अयोध्या वापस लौटने की खुशी व सम्मान में मनाया जाता है।दिवाली में दीये का खास महत्व होता है। दिवाली हो और दीप प्रज्वलित ना किये जाएं, ऐसा संभव नहीं है। यह त्यौहार ही रोशनी का हैहिंदू धर्म में यह मान्यता है कि दिवाली के शुभ अवसर पर लक्ष्मी जी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं।

ऐसे कहा जाता है कि लक्ष्मी माता जिसके घर भी दिवाली पर निवास कर लें उनके घर पूरी जिंदगी पैसों की कमी नहीं होती है।यही वजह है की दिवाली  की रात हर कोई अपने घर में दिया जलाकर पूरे घर को प्रकाश से भर देता है |

इसके साथ ही कई लोगो  को यह नहीं पता होता कि घर के साथ साथ और भी कुछ खास जगहों  पर दिवाली के दिन दीपक जलाना बेहद ही शुभ माना जाता है और इसके पीछे ऐसी मान्यता है कि घर के साथ साथ कुछ खास जगहों पर दीप लगाने से धन की देवी माँ लक्ष्मी बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं। आज हम आपको ऐसी ही  5 जगहों के बारे में बताएंगे जहां दिवाली वाले दिन दिया रखने से आपके घर में धन की बारिश होगी|

1.दिवाली के दिन हमे अपने घर में दिया जलाने के साथ साथ एक दिया पीपल के वृक्ष  के नीचे अवश्य लगाना चाहिए | कहा जाता है की पीपल के  वृक्ष में 33 करोड देवी देवताओ का भी वास होता हैं और इसीलिए  यहां दीपक जलाने से माँ लक्ष्मी जी खुश होती है।

2.इस दिन मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए के और बात का आपको ध्यान रखना चाहिए। दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ दीये जलाने चाहिए। मां लक्ष्मी के स्वागत का इससे बेहतरीन तरीका कोई हो नहीं सकता। मां लक्ष्मी उसी घर में प्रवेश करती हैं, जहां अंधेरा ना हो और प्रकाश हो। दीये से मां लक्ष्मी का स्वागत करेंगे तो आप खुद बदलाव पाएंगे इसके साथ ही हमे दिवाली के दिन अपने घर के आंगन में भी दीप अवश्य जलाना चाहिए |

3.दीपावली के दिन अपने घर पर तो पूजा करें ही,लेकिन इसके साथ ही यदि आपके घर के बाहर कोई मंदिर है तो उसे भी दीयों से सजा दें। पहले बाततो ये कि इससे आप प्रभु की सेवा कर सकेंगे। इसके साथ ही भगवान के घर को प्रकाश से जगमग कर सकेंगे। कहा जाता है कि हर पूजा का अपना एक विधान होता है। इसलिए दिवाली की पूजा में इस विधान को भी बड़ा माना गया है। आस पास कोई मंदिर हो तो दीया जरूर जलाएं इससे हमेशा माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

4.कहा जाता है कि दीपावली की रात घर के आसपास किसी चौराहे में दीपक जलाना चाहिए। इसकी एकवजह ये भी है कि आप आने जाने वालों को अंधेरे में रास्ता दिखा रहे हैं। अमावस्या की घनघोर रात में आप किसी के लिए पुण्य कर रहे हैं तो देवी मां भी आपकी हर मनोकामना को पूर्ण करेंगी। तमाम शास्त्रों में ये बात लिखी गई है कि इस दिन चौराहे पर जाकर एक दीपक जरूर जलाएं।

5.कहा जाता है कि दीपावली के दिन किसी सुनसान क्षेत्र में मौजूद शिवलिंग में दीपक जलाएं। कहा जाता है कि ऐसा काम करने से आपके मन की मनोकामंनाएं पूरी होती है। ज्योतिष शास्त्र भी इस बात को मानता है कि इस दिन सुनसान क्षेत्र में मौजूद किसी शिवलिंग में दीपक जलाना चाहिए। इसकी एक वजह ये भी है कि आप भगवान के उस घर को रोशन कर रहे हैं, जहां प्रकाश नहीं है।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड