जानिए कैसे बॉलीवुड के बैडमैन बने गुलशन ग्रोवर, कभी घर-घर साबुन बेचकर करते थे गुजारा

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। गुलशन ग्रोवर का नाम खलनायकों की लिस्ट में टॉप पर है। उन्होंने अपने दमदार अभिनय और धांसू एक्शन से दर्शकों के दिलों पर अलग छाप छोड़ी। फिल्म इंडस्ट्री में गुलशन ग्रोवर ने कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज इस कड़ी में हम आपको बताएंगे कि कैसे घर-घर साबुन बेचने वाले गुलशन ग्रोवर इंडस्ट्री के बैडमैन बनें।

गुलशन ग्रोवर ने की खूब मेहनत

गुलशन ग्रोवर फिल्म इंडस्ट्री में विलेन का किरदार निभाने के चलते सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अपने करियर में ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव किरदार ही निभाए हैं। खास बात तो यह है कि उनके नेगेटिव किरदार को हमेशा दर्शकों का प्यार मिला और सम्मान मिला। 21 सितंबर साल 1955 को दिल्ली में जन्में गुलशन ग्रोवर ने अपनी स्कूलिंग और ग्रेजुएशन पूरी करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। दरअसल, वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह पैसे बचाने के लिए हर रोज 9 किलोमीटर पैदल चलकर बस स्टैंड पर जाया करते थे और वहां से 3 बस बदलकर अपने कॉलेज पहुंचते थे।

घर-घर बेचते थे साबुन

आप लोग इस बात से अनजान होंगे कि गुलशन ग्रोवर घर में आर्थिक तंगी के चलते पढ़ाई के साथ-साथ साबुन बेचने का काम भी कर चुके हैं। वह हर रोज जब अपने घर से निकलते थे तो बैग में बर्तन और कपड़े धोने के पाउडर भरकर ले जाते थे। वहीं, कॉलेज से लौटते वक्त वह साबुन को घर-घर बेचने निकल जाते थे। उस दौरान उन्हें जो कमाई होती थी, उससे वह अपनी फीस भरते थे। इसके अलावा वह बचे हुए पैसों से घर वालों की मदद कर देते थे।

अभिनय करियर की शुरूआत

गुलशन ग्रोवर ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनय की दुनिया में करियर बनाने के बारे में सोचा। इसके लिए उन्होंने मुंबई पहुंचकर थिएटर ज्वाइन किया। उन्होंने वहां से एक्टिंग की सीखी। लंबे समय तक थिएटर में काम करने के बाद गुलशन ग्रोवर की किस्मत खुली और उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरूआत साल 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम पांच’ से की। इसके बाद उन्होंने अपने अभिनय करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाते हुए दिखे।

बैडमैन के नाम से हुए मशहूर

फिल्म ‘हम पांच’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाले गुलशन ग्रोवर ने दूध का कर्ज, इज्जत, सौदागर, कुर्बान, राम लखन,अवतार, क्रिमनल, मोहरा, दिलवाले, हिंदुस्तान की कसम, हेराफेरी, इंटरनेशनल खिलाडी, लज्जा, एक खिलाडी एक हसीना, दिल मांगे मोर, एजेंट विनोद, बिन बुलाये बाराती जैसी कई सुपर हिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोरी। फिल्म राम लखन में गुलशन ग्रोवर ने बैडमैन नाम का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया। इस फिल्म में उनके खलनायक के तौर पर बैडमैन की भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया और उन्हें यही नाम दे दिया।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड