कोई वॉचमैन तो कोई होटल में वेटर, ऐसे गुजारे थे इंडस्ट्री के टॉप सितारों ने अपनी जिंदगी के दिन

बॉलीवुड फिल्म जगत में पहचान बनाना सिर्फ एक दिन की बात नहीं है। मायानगरी मुंबई में जाकर कुछ लोग ही टिक पाते हैं, जिसमें कई तो गुमनाम ही हो जाते हैं। लेकिन आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत खाली हाथ की थी। दरअसल, जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी जेब में कुछ ही रुपये थे। वहीं अगर आज उनके बारे में बात करें तो वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। तो आइए जानिए उन सितारों के बारे में खास।

शाहरुख खान

इस लिस्ट में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान का नाम टॉप पर है। वह उन अभिनेताओं में शुमार हैं जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई। आज ना सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले फैंस मौजूद हैं। शाहरुख फिल्मी बैकग्राउंड या किसी अमीर परिवार से ताल्लुक नहीं रखते थे बावजूद इसके उन्होंने सिनेमा जगत में अपने नाम के झंडे गाड़े। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि अपने कड़े संघर्ष के दौरान शाहरुख ओबेरॉय होटल के सामने सड़क पर सोते थे। वहीं जब वह सुबह उठते थे तो उन्हें लगता था कि वो होटल के अंदर हैं। आज वह ऐसे कई होटल खरीद सकते हैं।

अक्षय कुमार

आज सिनेमा जगत में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार के संघर्ष का सफर भी कुछ ऐसा ही रहा। फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत से पहले अक्षय कुमार बतौर शेफ का काम कर चुके हैं। वहीं जब उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा तो उनकी किस्मत बदल गई। फिर अक्षय कुमार ने एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में अपना जलवा दिखाया। आज उनका नाम इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में शुमार है।

मनोज बाजपेयी

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। आज वह फिल्म इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं वह अपने दम पर ही हैं। बिहार से आकर मायानगरी मुंबई में मनोज कुमार ने कड़ा संघर्ष कर खूब नाम कमाया। उन्होंने बेहद गरीबी में दिन काटे और कई मुश्किलों का सामना किया मगर हिम्मत नहीं हारी। संघर्ष के दिनों में वह चंद रुपयों में ही खर्चा चलाते थे और अपने साथियों के लिए खाना बनाया करते थे। आज अभिनेता खुद करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन के पिता भले ही एक मशहूर कवि थे, लेकिन उनके पास ज्यादा संपत्ति नहीं थी। इसके बाद जब अमिताभ ने धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में काम किया तो अपने दम पर खूब संपत्ति कमाई। करियर के शुरुआत के दौरान अमिताभ बच्चन के पास ज्यादा पैसे नहीं थे। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि शहंशाह ने संघर्ष के दिनों में मरीन ड्राइव पर अपनी रातें बिताई हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी

फिल्मों में लीड किरदार से लेकर कॉमेडी और सपोर्टिंग में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शायद ही आप लोग इस बात से वाकिफ हों कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी फिल्मों में आने से पहले वॉचमैन थे। आज वह इंडस्ट्री का बड़ा जाना-पहचाना चेहरा हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड