लीएंडर पेस – किम शर्मा के रिलेशनशिप को पुरे हुए एक साल ,कपल ने खास मौके पर शेयर किया रोमांटिक मोमेंट्स की खास झलक

बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा और जाने-माने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस पिछले 1 सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है और अभी कुछ समय पहले ही इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था जिसके बाद से किम शर्मा और लिएंडर पेस खुलकर एक दूजे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं और सोशल मीडिया पर भी इस कपल की रोमांटिक तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती है| किम शर्मा और लिएंडर पेस की जोड़ी को फैन्स भी बेहद पसंद करते हैं |

आपको बता दें हाल ही में किम शर्मा और लिएंडर पेस के रिलेशनशिप को 1 साल पूरे हो चुके हैं और इस खास मौके पर इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक दूजे के साथ अपने रोमांटिक मोमेंट की कई बेहतरीन झलकियां साझा की है और यह पोस्ट इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है| बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा और पूर्व टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 5 सितंबर 2021 को अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था |

इन दोनों ने अपने-अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जैसी रोमांटिक तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते को आधिकारिक किया था और उस तस्वीर में किम शर्मा और लिएंडर पेस दोनों ही एक साथ रोमांटिक पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे| इस फोटो के साथ जहां किम शर्मा हॉट और ढेर सारी किस वाली इमोजी के साथ कैप्शन दिया था वहीं लिएंडर पेस ने इस फोटो के साथ कैप्शन देते हुए चमत्कार लिखा था|

वही कपल ने अपने रिलेशनशिप की पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया है और इस खास मौके पर किम शर्मा और लिएंडर पेस दोनों ही 1 साल की यादों को ताजा करते हुए कई रोमांटिक तस्वीरें साझा की हैं और इन तमाम तस्वीरों में और किम और लिएंडर एक दूजे के साथ प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं|

वही इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिएंडर पेस ने अपनी लेडी लव किम शर्मा के निक नाम का भी खुलासा किया है| वही इन तस्वीरों के साथ लिएंडर पेस ने यह कैप्शन दिया है कि, “हैप्पी एनिवर्सरी Mich, 365 दिनों की यादों के लिए और हर रोज एक साथ जिंदगी की सीख के लिए धन्यवाद। पहली नज़र में भा गई थी! @kimsharmaofficial।”

वही बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने भी अपने इंस्टा हैंडल से अपने बॉयफ्रेंड लिएंडर पेस के साथ काफी सारी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो साझा की है और इन तमाम तस्वीरों में इस कपल के डिनर डेट से लेकर खुशनुमा मोमेंट तक की झलक देखी जा सकती है| किम शर्मा ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए यह कैप्शन लिखा है कि,” “हैप्पी एनिवर्सरी चार्ल्स। 365 दिन! खुशी और सीखने के अंतहीन क्षण। मेरा होने के लिए धन्यवाद।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kimi Sharma (@kimsharmaofficial)


आपको बहुत सारा प्यार है- मिच @leanderpaes।” वही इन दिनों किम शर्मा और लिएंडर पेस एक दूजे के साथ बेहद खुशनुमा डेटिंग लाइफ एंजॉय कर रहे हैं और यह दोनों अपने प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अक्सर ही साझा करते रहते हैं|

गौरतलब है कि लिएंडर पेस से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा का नाम हर्षवर्धन राने के साथ जोड़ता था और इन दोनों ने साल 2019 तक एक दूसरे को डेट भी किया था| वही बात करें लिएंडर पेस की तो किम शर्मा से पहले इनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ जुड़ चुका है हालांकि अब लिएंडर पेस और किम शर्मा एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है और इस कपल के बीच की क्यूट केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आती है|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड