टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला हाल ही में बीते 3 सितंबर 2021 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह कर जा चुके हैं और दे गए तो बस अपनी यादें और महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला के यूं दुनिया छोड़ जाने की वजह से उनके परिवार वाले, उनके करीबी, अभिनेता के प्रशंसक और पूरे फिल्म इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है और सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने के बाद हर किसी को इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे |
वही सिद्धार्थ शुक्ला के इस दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेता की कई पुरानी तस्वीरें और वीडियोस काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और इन वीडियोस और तस्वीरों के जरिए ही लोग सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रहे हैं इसी बीच दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने निजी जीवन से जुड़े कई किस्से बताए थे और अपने इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी एक इच्छा भी जाहिर की थी और वह इच्छा अब सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ही खत्म हो गई है और उसे चाह कर भी कोई भी पूरा नहीं कर सकता|
बता दे कुछ समय पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मीडिया पोर्टल से बातचीत के दौरान अपनी एक ख्वाहिश का जिक्र किया था और इस ख्वाहिश को सिद्धार्थ शुक्ला जीते जी पूरा करना चाहते थे लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने के बाद उनकी ये दिली ख्वाहिश भी अधूरी रह गई| बता दे सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,” एक ऐसी चीज है जिसे वह अपनी लाइफ में जरूर एक्सपीरियंस करना चाहते हैं और सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि वह पिता बनना चाहते हैं और एक बच्चे का पिता बनने का अनुभव मैं अपने जीवन में करना चाहता हूं”|
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी ये ख्वाहिश इस मीडिया इंटरव्यू के अलावा बिग बॉस के घर में भी जाहिर की थी और बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि, वह पिता बनना चाहते हैं और मैं अपने बच्चे को गोद में लेना चाहता हूं और इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला ने टीवी एक्ट्रेस हिना खान और गौहर खान से भी बातचीत के दौरान यह कहा था कि मैं बाप बनना चाहता हूं और मुझे पता है कि मैं एक बेस्ट फादर बनूंगा”|
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंटरव्यू में अपने दिवंगत पिता के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की थी और अभिनेता ने कहा था कि वह अपने पिता को एक सुपर हीरो की तरह देखते थे और उन्होंने कहा था कि उनके पापा उन्हें सपोर्ट करने के लिए 7 सालों तक एक गंभीर बीमारी से जंग लड़े थे लेकिन वह इस जंग को जीत नहीं पाए और जब सिद्धार्थ शुक्ला मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखे थे उसी दौरान अभिनेता ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया था|सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा था कि मेरी पिता अब इस दुनिया में नहीं है और वह मेरी मां, मुझे और मेरी दो बहनों को अकेला छोड़ गए जिसके बाद मेरी मां ने ही हम तीनो भाई बहनों की परवरिश सिंगल मदर बनकर की है |
वही सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने के बाद उनकी मां को काफी बड़ा सदमा लगा है और इसके अलावा एक और शख्स है जिसे सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने का काफी गहरा झटका लगा है और वह शख्स कोई और नहीं बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड शहनाज गिल है जिनका रिश्ता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बेहद खास था और इन दोनों की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय जोड़ियों में से एक मानी जाती थी लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के गुजर जाने के बाद यह जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई और शहनाज गिल अभी तक सिद्धार्थ शुक्ला के सदमे से बाहर नहीं आ पाई है|