लता मंगेशकर की आवाज़ का जादू आज तक है बरकरार, 50 मिलियन अमरीकी डॉलर की मालकिन हैं लता दीदी!

हिन्दी सिनेमा जगत की टॉप सिंगर लता मंगेशकर को कोई भी अन्य सिंगर टक्कर नहीं दे सकता। उनका संगीत आज भी लोगों की जुबानी सुनने को मिलता है। स्वर कोकिला लता मंगेशकर एक सुरीली महिला सिंगर हैं। उन्होंने करीब सात दशकों तक गाने गाए हुए हैं। अपनी मधुर आवाज से लता ने अपने करियर में अब तक करीब 25,000 सुपरहिट गाने फिल्म इंडस्ट्री को दे चुकी हैं। लता मंगेशकर उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने कम उम्र में ही अपने संगीत करियर की शुरुआत कर दी थी। आज भी उनके गाए हुए गाने सुनकर दिल को सुकून का अनुभन मिलता है। तो आइए जानिए स्वर कोकिला कितनी बड़ी प्रोपर्टी की हैं मालकिन।

स्वर कोकिला करोड़ों की मालकिन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर सिंगर लता मंगेशकर की कुल प्रोपर्टी करीब 50 मिलियन अमरीकी डॉलर के आस-पास है। जो कि भारतीय रुपयों में करीब 368 करोड़ रुपये होती हैं। इतनी बड़ी प्रोपर्टी उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अर्जित की है। जानकारी के लिए बता दें कि लता मंगेशकर पेडर रोड पर प्रभुकुंज भवन में रहती हैं। दरअसल, ये दक्षिण मुंबई का सबसे महंगे एरिये में से एक है।

लता को है गाड़ियों का शौक

स्वर कोकिला लता मंगेशकर गाड़ियों की बेहद शौकीन हैं। बता दें कि उनके पास एक शेवरले, ब्यूक और एक क्रिसलर गाड़ी मौजूद है। एक खास रिपोर्ट के मुताबिक मशहूर फिल्म मेकर यश चोपड़ा ने लता मंगेशकर को ‘वीर ज़ारा’ के गाने के रिलीज के समय एक मर्सिडीज कार तोहफे के तौर पर दी थी। मालूम हो कि ‘वीर ज़ारा’ फिल्म के सभी गाने सुपरहटि हुए थे। इसके अलावा फिल्म में प्रीति जिंटा और शाहरुख खान को जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी।

‘भारत रत्न’ का मिला सम्मान

बता दें कि साल 2001 में लता मंगेशकर को ‘भारत रत्न’ का सम्मान मिला था। स्वर कोकिला लता मंगेशकर एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी के बाद यह सम्मान पाने वाले दूसरी महिला गायक बनी थीं। वहीं साल 2007 में, फ्रांस सरकार ने इस दिग्गज गायिका को ‘ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ के पुरस्कार से नवाजी गई थीं। खबरों की मानें तो लता मंगेशकर ने ना सिर्फ क्षेत्रीय भारतीय भाषाओं बल्कि विदेशी भाषाओं में भी कई सुपरहिट गाने गाए।

ये सम्मान कर चुकी प्राप्त

लता मंगेशकर सन 1949 में ‘आयेगा आनेवाला’ गाना गाकर रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं। इस गाने के संगीत डायरेक्टर खेमचंद प्रकाश थे। इसके बाद लता मंगेशकर ने शंकर जय किशन, नौशाद अली, एसडी बर्मन, ओपी नय्यर, आरडी बर्मन, अमरनाथ, हुसैनलाल- भगतराम जैसे मशहूर म्यूजिशियन के साथ काम कर खूब नाम कमाया।
ज्ञात हो कि स्वर कोकिला को पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, NTR राष्ट्रीय पुरस्कार, ANR राष्ट्रीय पुरस्कार और 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। जानकारी के लिए बता दें कि लता मंगेशकर ने आखिरी बार ‘उठा उठा’ गाना गाया था, जोकि एक मराठी रचना थी। दर्शकों ने उनके इस गाने को भी खूब प्यार दिया। इस वक्त लता मंगेशकर 91वें साल की हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड