बॉलीवुड की ही तरह आज के समय में टीवी इंडस्ट्री भी काफी ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है और बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही टी.वी सीरियल के सेलेब्रिटी भी बहुत ही पॉपुलर है। वही टीवी का हर स्टार आज अपनी एक अलग पहचान बना चूका है . टीवी एक्ट्रेस की बात की जाये टी इंडस्ट्री में कई ऐसी खुबसूरत एक्ट्रेस है जिनकी खूबसूरती के आगे बॉलीवुड की बड़ी बड़ी एक्ट्रेस फेल है |इन सेलेब की लाइफ से जुड़ी बातों को जानने के लिए तो हर कोई तैयार रहता है। ज़ी टीवी का शो ‘कुमकुम भाग्य’ आज टीवी पर सबसे ज़्यादा पॉपुलर शोज़ में से एक है।इस शो को लोग बहुत पसंद करते हैं और इस शो की टी आर पी हमेशा अच्छी रही है। ‘ आज हम आपको छोटे पर्दे के फेमस शो कुमकुम भाग्य के कुछ मशहूर कलाकारों के रियल लाइफ पार्टनर के बारे में बताने वाले है |
शब्बीर अहलूवालिया और कांची कॉल:-
कुमकुम भाग्य टीवी सीरियल में अभी का किरदार निभाने वाले अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया आज के समय में घर-घर में पहचाने जाते हैं और इनकी शादी साल 2011 में टीवी की मशहूर अभिनेत्री कांची कॉल से हुई थी | कांची और शब्बीर को टीवी दुनिया की सबसे क्य़ूट जोड़ियों में शुमार किया जाता है|बता दे कांची ने एक लड़की अंजानी सी और मायका जैसी सीरियल्स में काम किया है। वहीं शब्बीर अभी कुमकुम भाग्य नामक शो में एक रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे हैं।
लीना जुमानी और राहुल सचदेवा:–
अभिनेत्री लीना “कुमकुम भाग्य” सीरियल में तनु के रोल में नजर आती हैं और सीरियल में लीना नेगेटिव किरदार निभा रही हैं।लीना की मैरिड लाइफ के बारे में बात करें तो साल 2013 में इन्होने लॉन्ग टाइम रिलेशन के बाद अपने बॉयफ्रेंड राहुल सचदेवा से शादी की थी |लीना और सचदेवा की जोड़ी टीवी की खुबसूरत जोड़ियों में से एक है और ये दोनों एक साथ बिल्कुल परफेक्ट नजर आते है | सीरियल में भले ही लीना नेगेटिव किरदार निभाती है लेकिन रियल लाइफ में ये बेहद ही खुबसूरत है और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती है |सीरियल कुमकुम भाग्य के 1000 एपिसोड पूरे होने पर लीना जुमानी ने कहा था कि ” नकारात्मक किरदार निभाना काफी कठिन होता है। हमें ऐसा अभिनय करना पड़ता है कि जो भी हमें देखें तो वह हमें नफरतों की नजर से देखें। यही हमारी सफलता होती है।
शिखा सिंह और करन शाह:-
टीवी सीरियल “कुमकुम भाग्य” में आलिया के रोल के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री शिखा सिंह दिखने में बेहद आकर्षक और खूबसूरत हैं। शिखा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरती को लेकर फैंस के बीच सुर्खियों में रहती हैं। लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहें ‘कुमकुम भाग्य’ की शिखा और पायलट करण शाह ने पिछले साल 2016 में शादी कर ली।
अंकित मोहन और रुचि सवर्ण:-
अपनी फिटनेस के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अंकित मोहन भी टीवी के एक मशहूर अभिनेता है जिनके फिटनेस का दीवाना हर कोई है |आपको बता दे अंकित की साल 2015 में रूचि सवर्ण के साथ शादी के बंधन में बंध गये थे |इन दोनों की जोड़ी एक साथ बेहद प्यारी नजर आती हैं।