सालों बाद कपिल शर्मा शो में लौट रहा ये कॉमेडियन, नाम जानकर आपको नहीं होगा यकीन

कपिल शर्मा का शो टेलीविजन की दुनिया के सबसे मशहूर शो में से एक हैं लोग इस शो को बड़े ही चाव से देखते हैं। इसे देखने के लिए लोग सप्ताह भर का इंतजार करते हैं और पूरे परिवार के सदस्यों के साथ इसका आनंद लेते हैं। इस शो ने देश के लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का किरदार हो या फिर सपना का या फिर नानी हर तरह के किरदार ने एक अलग स्तर की लोकप्रियता हासिल की है और लोगों का दिल जीता है। लेकिन कपिल शर्मा शो का यह चौथा सीजन लोगों को कुछ ज्यादा रास नहीं आ रहा है। लोग इस शो को अब पसंद नहीं कर रहे हैं। कपिल शर्मा के शो से उनके कलाकारों का जाना लगा हुआ है। पहले सुनील ग्रोवर और अली असगर अब कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर भी कपिल शर्मा का साथ छोड़ चुके हैं।

बड़े-बड़े कॉमेडियन के इस शो को अलविदा कहने के बाद लोगों का इंटरेस्ट भी इसमें कम हो चुका है। लेकिन अब हम आपको जो बताने वाले हैं वह जानका जानकर आपको यकीनन खुशी होगी। खबरों की माने तो कपिल शर्मा के डूबते हुए सीजन को पार लगाने के लिए एक मशहूर कॉमेडियन वापस आ सकता है। गौरतलब है कि जब मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा शो छोड़ा था तो उस समय कृष्णा अभिषेक की शो में एंट्री कराई गई थी। कुष्णा अभिषेक ने सपना के किरदार में लोगों को खूब एंटरटेन किया और साथ ही शो में आने वाले स्टार्स का दिल भी जीता। बाद में खुद कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट इशू की वजह से इस शो को छोड़ा है। लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट की माने तो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक एक बार फिर से कपिल शर्मा के साथ मिलकर लोगों को हंसा सकते हैं।

एक निजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट की माने तो दोनों पार्टीज के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है और दोनों ही एक बार फिर से साथ काम करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि कृष्णा द कपिल शर्मा शो के परिवार का एक मुख्य हिस्सा है। ऐसे में अभिनेता कॉमेडियन को शो में बुलाने पर सो फिर से चल निकलेगा। हालांकि इन दोनों के बीच अभी तक डिल के किसी भी तरह के पेपर साइन नहीं हुए हैं। एक बार वापसी के बाद निर्माता कृष्णा अभिषेक के लौटने की घोषणा कर सकते हैं। कृष्णा अभिषेक में जब द कपिल शर्मा शो को अलविदा कहा तो उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट इशू है इसीलिए मैंने उसको नहीं किया।

इसके अलावा कोई और बात नहीं है, मैं पूरी टीम से प्यार करता हूं और वह भी मुझसे प्यार करते हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या अगर भविष्य में आपका कॉन्ट्रैक्ट इशू खत्म हो जाता है तो वह फिर शो में वापसी करेंगे या नहीं। इसका जवाब देते हैं उन्होंने कहा था हां मैं कपिल भाई से और कपिल भाई मुझसे बहुत मोहब्बत करते हैं। वहीं दूसरी तरफ जब कपिल शर्मा में गुत्थी का किरदार निभाते नजर आने वाले सुनील ग्रोवर से द कपिल शर्मा शो में वापसी के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा था ‘अभी वह भी बिजी हैं और मैं भी व्यस्त हूं।’

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड