बॉलीवुड के सितारे बहुत खास होते हैं। उनके रहन-सहन का तरीका भी उन्हीं की तरह खास होता है। जब बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस कहीं जाते हैं तो उनके फैन्स उन्हें देखने के लिए बेताब रहते हैं। ये बेताबी सिर्फ एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि लुक्स की वजह से भी होती है। बॉलीवुड के फेमस एक्टर या एक्ट्रेस अपने लुक पर बहुत ध्यान देते हैं और हमेशा उसमे एक बदलाव भी लेकर आते हैं। एक्टर्स-एक्ट्रेसेस को बहुत तरह का शौक भी होता है। आपने इनके बारे में सुना भी होगा। किसी को घड़ी का तो किसी को पर्स का किसी को जूतों का तो किसी को कपड़ो का शौक होता है।
कृति को है जूतों का शौक
आज हम आपको बॉलीवुड की इस बेहद ही खूबसूरत और मासूम सि दिखने वाली एक्ट्रेस कृति खरबंदा के कुछ शौक के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, सबसे पहले तो आपको ये बता दें की उन्हें जूतों का काफी ज्यादा शौक है। शायद यही कारण है कि वो जिस भी फूट वियर को एक बार पहन लेती हैं तो दुबारा से उसे रिपीट करना पसंद नहीं करती। ऐसा नहीं है कि हमने ये कहानी मनगढंत तरीके से गढ़ी है बल्कि इसका खुलासा खुद कृति ने एक शो में किया है।
इसके अलावा आपको ये भी बता दें की अभी हाल ही में सोनी टीवी पर आने वाले द कपिल शर्मा शो में अपनी कॉमेडी ड्रामा पागलपंती का प्रमोशन करने अभिनेत्री कृति खरबंदा पहुंची थीं। यहां पर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें बताते हुए कहा कि उन्हें जूते खरीदने का बहुत ज्यादा शौक है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास करीब 100 से भी ज्यादा जूतों की जोड़ी है। कृति की माने तो वो बहुत कम फुटवियर रिपीट करती हैं।
तो जॉन हैं स्पीकर्स के शौकीन
जिस शो में कृति पहुंचीं थी वहां उनके साथ मशहूर फिल्म एक्टर जॉन अब्राहम भी मौजूद थे क्योंकि जॉन खुद भी इस फिल्म का मुख्य हिस्सा हैं। बता दें की यहां जब उनसे भी उनके शौक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने भी अपने शौक के बारे में सबको बताया। जॉन का कहना था कि उन्हें स्पीकर्स रखना बहुत ज्यादा पसंद है। वो अपने घर में बहुत सारे स्पीकर्स रखते भी हैं। आपको यह जानकार काफी ज्यादा हैरानी होगी की जॉन के पास करीब 58 स्पीकर्स हैं।
निश्चित रूप से यह बात सुनकर आपको सुनकर हैरानी हो रही होगी लेकिन जॉन की ये बात बिलकुल सच है। आपको यह भी बताते चलें की कई बार अवॉर्ड फंशनों में स्पीकर्स को लेकर जॉन अब्राहम का मजाक उड़ाया जा चुका है। ये तक कहा गया कि वो पार्टीज में स्पीकर्स किराये पर भी देते हैं। फिलहाल तो आपको बता दें कि दोनों ने इस प्रमोशन के दौरान अपने शौक के बारे में बताने के अलावा काफी मौज मस्ती भी की। काफी हंसी मजाक किया। द कपिल शर्मा शो का फॉरमेट ही यही है। यहां अक्सर फिल्मी सितारे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं। इस दौरान वो कई तरह की बातें अपने बारे में दर्शकों को बताते हैं।