माता-पिता बनना हर शादीशुदा कपल के लिए बेहद खूबसूरत एहसास होता है और माता पिता ही होते हैं जो कि अपने बच्चे को अपनी जान से भी बढ़कर प्यार करते हैं और अपनी संतान की जिंदगी सवारने में अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं| वही बात करें बॉलीवुड की तो फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे सितारे मौजूद हैं जो कि आज सिंगल पेरेंट्स बनकर बच्चों की परवरिश बखूबी कर रहे हैं और उन्हें मां-बाप दोनों का प्यार दे रहे हैं| तो आइए जानते हैं इस लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कौन-कौन से सितारों का नाम शामिल है
करण जौहर
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म मेकर करण जौहर का शामिल है जिन्होंने हाल ही में अपना 50 वां जन्मदिन बेहद ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया है और अपने जन्मदिन के अवसर पर करण जौहर ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था जिसमें इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने शिरकत किया था| वही 50 साल के होने के बाद भी करण जौहर ने अब तक शादी नहीं की है हालांकि वह बिना शादी किए ही दो बच्चों के पिता बन चुके हैं| करण ने साल 2017 में सरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों यश और रूही का अपनी जिंदगी में स्वागत किया था और आज करण एक सिंगल फादर बनकर अपने दोनों बच्चो की परवरिश कर रहे है और उन्हें माँ बाप दोनों का प्यार देते है |
सुष्मिता सेन
सुष्मिता सेन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है और वही 46 साल की हो चुकी सुष्मिता सेन ने अब तक शादी नहीं की है हालांकि सुष्मिता सेन बिना शादी के ही दो बेटियों की माँ बन चुकी है|सुष्मिता सेन ने 24 की उम्र में ही दो बेटियों को गोद लिया था और आज सुष्मिता अपनी दोनों गोद ली हुई बेटियों की परवरिश सिंगल पेरेंट्स बनकर कर रही है और अपनी दोनों बेटियों को माँ और पिता दोनों का प्यार बखूबी देती है |
तुषार कपूर
इस लिस्ट में अगला नाम तुषार कपूर का शामिल है और इन्होने साल 2016 में सेरोगेसी की मदद से अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था और तुषार कपूर ने अब तक शादी नहीं की है |तुषार कपूर अपने बेटे की परिवरिश सिंगल पैरेंट बनकर कर रहे है और उन्हें पिता के साथ साथ माँ का प्यार भी बखूबी देते है |
एकता कपूर
टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर ने भी अपने भाई की तरह ही सरोगेसी की मदद से मां बनने का सुख प्राप्त किया है| एकता कपूर साल 2019 में सरोगेसी के जरिए एक प्यारे से बेटे की मां बनी थी और आज एकता कपूर सिंगल पैरंट बनकर बेहद खुश हैं| सोशल मीडिया पर एकता कपूर आए दिन अपने बेटे के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर करती रहती है|
पूजा बेदी
इस लिस्ट में अगला नाम पूजा बेदी का शामिल है और वही पूजा बेदी अपने पति से अलग होने के बाद अपनी बेटी अलाया और उमर की परवरिश सिंगल मदर बनकर कर रही है और वह अपने बच्चों को मां के साथ-साथ पिता का भी प्यार दे रही हैं|
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का उनके पति संजय कपूर के साथ तलाक हो चुका है और पति से अलग होने के बाद करिश्मा कपूर अपने दोनों बच्चों की परवरिश अकेले ही एक सिंगल मदर बनकर कर रही है| करिश्मा कपूर आए दिन अपने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है|
राहुल देव
इस लिस्ट में अगला नाम अभिनेता राहुल देव का शामिल है और राहुल देव का एक बेटा भी है जिसका नाम सिद्धार्थ है| वही राहुल देव की पत्नी सन 2009 में कैंसर की जंग हारने के बाद इस दुनिया को अलविदा कह गई थी और पत्नी के गुजर जाने के बाद राहुल देव अकेले ही अपने बेटे की परवरिश बखूबी कर रहे हैं और वह अपने बेटे को माता-पिता दोनों का प्यार दे रहे हैं|