ट्रेन में गाना गाकर पैसे कमाते थे आयुष्मान ? फिर इस फिल्म ने बदल दी उनकी किस्मत

 

अभिनेता आयुष्मान खुराना का नाम इंडस्ट्री के हैंडसम स्टार्स की लिस्ट में शुमार है। रेडियो से अपने करियर की शुरूआत करने वाले आयुष्मान खुराना टीवी रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। आज उनका हर अंदाज फैंस के साथ-साथ बॉलीवु़ड स्टार्स को भी अपना दीवाना बनाता है। वह ना सिर्फ एक अभिनेता बल्कि एंकर और सिंगर के तौर पर भी काफी मशहूर हैं। 17 साल की उम्र में ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने वाले आयुष्मान खुराना ने अपने दम पर सिनेमा जगत में अलग पहचान बनाई। आज हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़े संघर्ष के बारे में बताएंगे खास।

इस कारण गाते थे ट्रेन में गाना

14 सितंबर साल 1984 में चंडीगढ़ में जन्में आयुष्मान खुराना आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। बता दें कि अपने संघर्ष के दिनों में आयुष्मान कॉलेज के ग्रुप के साथ गोवा गए थे। खबरों के मुताबिक उस समय आयुष्मान के पास ट्रिप के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। इस कारण उन्होंने ट्रेन में गाना गाकर पैसे इकट्ठे किए थे। फिर क्या था अपने संगीत को अपनी ताकत बनाते हुए आयुष्मान रोज ट्रेन में गाना गाने लगे और अपना जेब खर्च निकालने लगे। बता दें कि चैनल वी के शो ‘पॉपस्टार्स’ में हिस्सा लेने वाले आयुष्मान सबसे युवा कंटेस्टेंट थे। फिल्मों में आने से पहले आयुष्मान रेडियो में बतौर आरजे काम करते थे।

बॉलीवुड में ऐसे मिला पहला ब्रेक

जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान बिग एफएम पर ‘मान न मान, मैं तेरा आयुष्मान’ दर्शकों को बेहद पंसद आया था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी एमटीवी का शो रोडीज जीतने के बाद मिली। इसके बाद वह बतौर वीजे एमटीवी के लिए शोज करते दिखे। फिल्म जगत में उन्हें पहला ब्रेक डायरेक्टर शूजित सरकार ने दिया। मालूम हो कि साल 2012 में आयुष्मान फिल्म ‘विकी डोनर’ में नजर आए थे। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए आयुष्मान को कई अवॉर्ड प्राप्त हुए थे। पर अफसोस ‘विकी डोनर’ के बाद आयुष्मान खुराना का करियर पटड़ी पर नहीं रहा।

साल 2015 में बदली किस्मत

वह ‘नौटंकीसाला’, ‘बेवकूफियां’, ‘हवाईजादा’ जैसी फिल्मों में तो नजर आए। लेकिन उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। लेकिन साल 2015 आयुष्मान की जिंदगी के लिए लकी साबित हुआ। उनकी फिल्म ‘दम लगाकर हईशा’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म से उनका फिल्मी करियर एक बार फिर से पटड़ी पर आया। इसके साथ उन्होंने दुनिया भर में अच्छा-खासा नाम कमाया।

इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को ‘अंधाधुंध’, ‘बधाई हो’ ‘दम लगा के हईशा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ जैसी हिट फिल्में दीं। बता दें कि आयुष्मान को 16 बार नॉमिनेशन मिला है, जिसमें उन्होंने 12 बार अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। आयुष्मान अबतक अपने 6 साल के फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं। जिन्हें दर्शकों का खूब प्यार मिला। बता दें कि साल 2011 में आयुष्मान ने अपनी दोस्त ताहिरा कश्यप संग सात फेर लिए। जिनसे उनका एक बेटा और बेटी है। एक्टर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद खुश हैं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड