हिन्दी सिनेमा जगत पर राज करने वाले कई स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय, डॉयलॉग बोलने के अंदाज और स्टाइलिश लुक से दर्शकों के दिलो पर राज किया। उन्हीं में से एक हैं मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से सबको प्रभावित किया। उन्होंने अपने अब तक के फिल्मी करियर में हर तरह का किरदार निभाया। उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं। आज इस कड़ी में हम आपको नाना पाटेकर के लाइफस्टाइल के बारे में बताएंगे खास।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक
कई फिल्मों में सुपरहिट किरदार निभाकर खूब शोहरत कमाने वाले नाना पाटेकर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। एक खास रिपोर्ट के मुताबिक नाना पाटेकर करीब 40 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। इसके बावजूद भी वह सादगी भरा जीवन जीना पसंद करते हैं। दरअसल अपनी जिंदगी को साधारण तरीके से जीने वाले स्टार नाना पाटेकर की जिंदगी में जरा सा भी दिखावा नही है। 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में जन्में नाना पाटेकर 70 साल की उम्र में भी फिट एंड फाइन नजर आते हैं।
करियर की शुरुआत और लाइफस्टाइल
फिल्म गमन से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता नाना पाटेकर ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी। फिल्म तिरंगा और क्रांति वीर में नाना पाटेकर ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया। इसमें अपने डायलॉग बोलने के तरीके से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। खास बात तो यह है कि उनके अंदाज को लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं। अपने अब तक फिल्मी करियर से वह करोड़ों की संपत्ति कमा चुके हैं। उनके पास बेहद आलीशान फार्म हाउस भी है। उन्हें गाड़ियों का भी बेहद शौक है। उनके पास शानदार महंगी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन मौजूद है।
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि नाना पाटेकर एक फिल्म के लि करीब 1 करोड़ रुपये तक की मोटी रकम चार्ज करते हैं। वह हिंदी फिल्मो के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
फिलहाल फिल्मी लाइमलाइट से दूर नाना पाटेकर इन दिनों अपना वक्त फार्म हाउस पर बिता रहे हैं। उनका फार्म हाउस 25 एकड़ तक जमीन में फैला हुआ है। उमके फार्म हाउस में कुल 7 कमरे हैं और एक बड़ा हाल भी है। उनके फार्म हाउस में हर तरह की सुविधा उपल्बध है।
शादी शुदा जिंदगी और अफेयर
शायद ही आप लोग इस बात से वाकिफ हों कि नाना पाटेकर अपनी पत्नी नीलकंठी पाटेकर से बिना तलाक लिए अलग रहते हैं। उनका एक बेटा है जिसका नाम मल्हार है। अपने फिल्मी सफर के दौरान नाना पाटेकर का नाम अभिनेत्री आयशा झुल्का और मनीषा कोइराला के साथ भी जुड़ चुका है। हालांकि इन दोनों ही एक्ट्रेस संग उनके प्यार को सफल मुकाम हासिल नहीं हो सका।नाना पाटेकर को पिछले साल 2020 में फिल्म इट्स माय लाइफ में देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अभिनेता फिल्म तड़का में नजर आएंगे। प्रकाश राज के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।