इस फिल्म में खतरनाक हादसे का शिकार होने से बचे थे आमिर खान,जानिए अनसुना किस्सा

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का नाम 80 से 90 के दशक में खूब पॉपुलर रहा। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत से लेकर अब तक सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी। वह हर फिल्म को पूरे परफेक्शन के साथ करते हैं। उन्होंने अपने 25 साल के करियर में इंडस्ट्री को ऐसी फिल्में दी हैं जिन्होंने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। हालांकि अपने करियर में अब तक उन्होंने जितनी भी जबरदस्त फिल्में की हैं उसमें कई फिल्मों में उन्हें कई बड़े हादसों का भी शिकार होना पड़ा। आज हम आपको आमीर खान के जीवन से जुड़े एक ऐसे ही हादसे के बारे में बताएंगे खास। जिससे शायद आप लोग भी होंगे अनजान।

रेलवे ट्रेक पर किया खतरनाक सीन

मिस्टर परफेक्शिनस्ट आमिर खान उन अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने खुद को हर किरदार में पूरी तरह से ढाल कर पर्दे पर पेश किया। भले ही वह दंगल का पहलवान हो या फिर थ्री इंडियंस का कॉलेज में पढ़ने वाला ब्वॉय। उन्होंने हर किरदार को बखूबी निभाया। आज हम आपको जिस हादसे के बारे में बताने जा रहे हैं वो आमीर खान की फिल्म गुलाम से जुड़ा है। उस वक्त फिल्म में एक ऐसा हादसे होने से टला जिसके कारण आमीर की जान बाल-बाल जाने से बची थी। दरअसल, इस फिल्म का एक अहम हिस्सा रेलवे ट्रैक पर शूट होना था। इसकी शूटिंग सानपाड़ा रेलवे स्टेशन पर शूट की जा रही थी।

इस सीन में अभिनेता को एक झंडा लेकर ट्रेन के सामने दौड़ना था और ट्रेन के नजदीक आने से पहले उन्हें पटरी से कूदना था। हैरानी की बात तो यह है कि इस सीन को ज्यादा शानदार बनाने के लिए आमीर ने डबल बॉडी का इस्तेमाल करने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद वो पटरी पर सीन करने के लिए उतर गए।

वहीं, जब सीन शूट करने के लिए कैमरा रोल हुआ और आमिर ट्रैक पर दौड़ने लगे तो ट्रेन तेजी से उनके करीब आ रही थी। बस कुछ ही सेकेंड का फासला बचा हुआ था और वक्त रहते वह ट्रैक से कूद गए। उस वक्त सेट पर मौजूद लोगों की सांसें थम गई थीं, उनके इस सीन को देखकर सबके होश उड़ गए थे। यही ही बल्कि अपने ही इस सीन से आमिर खान भी बुरी तरह से सहम गए थे। गवीमत उस वक्त एक बड़ा खतरा होने से टल गया।

उस दौर में नहीं थीं ये सुविधाएं

मालूम हो कि उस दौर में सिनेमा जगत में वीएफएक्स और ऐनिमेशन का इस्तेमाल नहीं किया जाता था। इस कारण अभिनेता या तो खुद स्टंट सीन शूट करता था या फिर उनके लिए डबल बॉडी यानि जूनियर आर्टिस्ट की मदद ली जाती थी। वहीं आज के सिनेमा की बात करें तो वीएफएक्स और ऐनिमेशन के जरिए आज हर तरह के खतरनाक सीन को शूट करना काफी हद तक आसान हो चुका है। अब सारे अधिकतर स्टंट स्टूडियो में ही शूट किए जाते हैं। फिल्म गुलाम में आमिर खान के अपोजिट अभिनेत्री रानी मुखर्जी नजर आई थीं।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड