तो इस वजह से आज तक कुंवारे हैं रतन टाटा, इसलिए टूट गया था गर्लफ्रेंड से रिश्ता

हर इंसान के जीवन में शादी का एक खास महत्व होता है। शादी दो इंसानों और दिलों का एक ऐसा बंधन है जो दो परिवारों और समाज को एक साथ जोड़ता है। दुनियाभर के कई लोगों का मानना है कि शादी के बाद लोगों का जीवन बदल जाता है। शादी के बाद जिंदगी में एक पार्टनर का साथ मिलता है, जो बाकी पूरे जीवन में उनका हमसफर बन जाता है। वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनका मानना है कि शादी की वजह से उनकी जिंदगी में कई रुकावटें आ सकती है। इस वजह से बहुत सारे लोग बिना शादी के ही अपना पूरा जीवन बिता लेते हैं। हम अपने इस आर्टिकल में आज ऐसे ही एक शख्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनके नाम पर भारत में एक शहर को भी जाना जाता है। उनका नाम रतन टाटा है।

82 वर्षीय रतन टाटा अपने सरल स्वाभाव के लिए जाने जाते हैं। उनके फैन्स ने तो कई बार सरकार से उन्हें भारत रत्न देने की भी मांग की है। रतन टाटा ने कई बार अपने निजी जिंदगी के बारे में बात की है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया है कि उन्हें भी एक बार प्यार हुआ था और उनकी एक लड़की के साथ शादी भी होने वाली थी लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं हो पाया और उसके बाद रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की।

रतन टाटा अमेरिका के लॉस एंजिल्स की एक कंपनी में काम करते थे। वहां दो साल काम करने के दौरान उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था। रतन टाटा ने बताया है कि उनकी शादी भी उस लड़की से होने वाली थी। वो उस वक्त अस्थायी रूप से अमेरिका से इंडिया वापस आए थे लेकिन उसी दौरान भारत-चीन का युद्ध शुरू हो गया और उसके बाद लड़की के माता-पिता ने शादी से इंकार कर दिया।

इस वजह से रतन टाटा की प्रेम कहानी अधूरी रह गई और उसके बाद दोबारा उन्हें किसी से प्रेम नहीं हुआ। रतन टाटा का बचपन काफी खुशहाल था लेकिन उनके माता-पिता के बीच हुए तलाक के कारण उन्हें और उनके भाई को कुछ परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। हालांकि उसके बाद रतन टाटा एक के बाद एक कामयाबी सीढ़ियां चढ़ते चले गए और आज एक एक बुलंद ऊंचाई पर खड़ें हैं।

रतन टाटा पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने एक बार फिर से एयर इंडिया को वापस ले लिया है। एयर इंडिया की बोली लगाई गई, जिसमें टाटा सन्स ने जीत लिया। कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइंस के लिए सबसे ज्यादा 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई और जीत हासिल की है। रतन टाटा ने एयर इंडिया की वापसी पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा ‘वेलकम बैक होम’.

इस ट्वीट के साथ उन्होंने जे. आर. डी टाटा का एयर इंडिया के साथ लिया गया एक फोटो भी शेटर किया। आपको बता दें कि 1932 में एयर इंडिया की शुरुआत शानदार बिजनेस मैन जे. आर. डी टाटा ने ही की थी। इस वजह से एयर इंडिया की वापसी पर रतन टाटा ने उनकी एक फोटो शेयर कर पुरानी यादों का ताजा किया।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड