खुद की लव मैरिज लेकिन जब बहन ने चुना अपना वर, तो अक्षय कुमार ने तोड़ दिए अपनी बहन से रिश्ते

बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार अपने दमदार अभिनय, एक्शन और स्टाइलिश अंदाज के लिए मशहूर हैं। वह अपनी फिल्मी और निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में रहे। बता दें कि अक्षय कुमार एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। दिल्ली-6 में पले बढ़े अक्षय कुमार की एक बड़ी बहन अलका भाटिया है। आज हम आपको अक्षय और उनकी बहन अलका से जुड़ा एक अनसुना किस्सा बताने जा रहे हैं। आखिर ऐसी क्या वजह थी जिस कारण अक्षय ने अपनी बहन अलका से बात करना बंद कर दिया था।

सुरेंद्र हीरानंदानी संग रचाई शादी

दरअसल, अलका ने अपने परिवार और भाई अक्षय के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। ये शादी अलका ने अपनी उम्र से 15 साल बड़े शख्स संग की थी। वह शख्स मुंबई के मशहूर बिजनेसमैन में से एक था। अलका ने इस बात का खुलासा कर बताया था कि उस वक्त अक्षय काफी नाराज हो गया था। बता दें कि अलका ने 23 दिसंबर साल 2012 में मुंबई की एक मशहूर बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी संग सात फेरे लिए थे। सुरेंद्र महाराष्ट्र और देश की अग्रणी रियल स्टेट फर्म हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

बताते चलें कि सुरेंद्र हीरानंदानी पहले से ही शादीशुदा थे। हालांकि साल 2011 में उनका पत्नी प्रीति से तलाक हो गया था। खबरों कि माने तो अक्षय कुमार बहन अलका के इस फैसले से नाखुश थे। लेकिन बहन अलका की खुशी को देखते हुए खिलाड़ी कुमार ने दोनों के रिश्ते को लेकर हामी भर दी थी। आखिर में अक्षय ने शादी में भाई की रस्मों को बखूबी निभाया।

कौन हैं सुरेंद्र हीरानंदानी

अलका के पति सुरेंद्र हीरानंदानी मुंबई की अमीर शख्सियतों में शुमार हैं। उनकी कंपनी मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र और देश के दूसरे हिस्सों में रियल स्टेट का कारोबार करती है। फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार सुरेंद्र की कुल संपत्ति 1.29 अरब डॉलर है। सुरेंद्र के पहली पत्नी प्रीति से 3 बच्चे हैं। इनमें 2 बेटियां नेहा और कोमल और 1 बेटा हर्ष है। सुरेंद्र के तीनों बच्चे प्रीति के साथ रहते हैं।

वहीं अलका की बात करें तो वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। वह एक हाउसवाइफ हैं। जानकारी के लिए बता दें कि अलका फिल्मों में अपना हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर एक फिल्म का निर्माण भी किया था। इस फिल्म का नाम फगली था, जोकि साल 2014 में रिलीज हुई थी। खास बात तो यह है कि इस फिल्म की प्रोड्यूसर अलका अकेली नहीं बल्कि अक्षय कुमार भी थे। हालांकि ये फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही।

जहां अलका लाइमलाइट से दूर हो गई वहीं आज अक्षय कुमार इंडस्ट्री के टॉप सुपरस्टार्स में शुमार हैं। वह अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। इन दिनों अक्षय अपनी फिल्म बेल बॉटम को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर हैं। फिलहाल फिल्म को दर्शकों का कुछ खास रिसपॉन्स नहीं मिल रहा। अफसोस 3 करोड़ की ओपनिंग के बाद ये फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड