बॉलीवुड में इन दिनों शादी की शहनाई सुनाई दे रही है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मोस्ट हॉट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के बारे में। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी के लिए राजस्थान में पहुंच चुके हैं। इन दोनों के साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी राजस्थान में पहुंच चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ से पूरे देश की निगाहें कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की अपडेट पर टिकी हुई है। क्योंकि इन दोनों की शादी की डेट आगे पीछे हो रही है। ऐसे में यह शादी और भी ज्यादा दिलचस्प बन जाती है। इस आर्टिकल में आज आज हम कियारा आडवाणी की बहन इशिता आडवाणी के बारे में बात करने वाले हैं।
इशिता आडवाणी- कियारा आडवाणी से 3 साल बड़ी है। उनका जन्म 20 नवंबर 1990 को मुंबई में ही हुआ था। उन्होंने गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। उनका ग्रेजुएशन मुंबई से ही हुआ है। इशिता के पेशे की बात करें तो वह एक वकील है और देसाई, दीवान जी गुरुग्राम में काम करती हैं। आपको बता दें कि कियारा आडवाणी की शादी से पहले उनकी बहन की शादी पिछले साल 5 मार्च 2022 को की हुई है। इशिता आडवाणी ने अपने बॉयफ्रेंड कर्म विमान से शादी की थी। कियारा आडवाणी के जीजाजी भी पेशे से वकील है।
View this post on Instagram
शादी के दौरान इशिता आडवाणी की शादी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी। इन तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कियारा आडवाणी अपनी बड़ी बहन को काला टीका लगा रही है। इस दौरान अभिनेत्री कियारा ने बहुत ही खूबसूरत लहंगा केरी किया था। वहीं उनकी बहन लाल रंग के लहंगे में थी। इशिता की अन्य एक्टिविटी के बारे में बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 11 हजार फॉलोवर्स है। इशिता आडवाणी भी एक पार्टि लवर है और अपने दोस्त पार्टी करती रहती हैं।
आपको बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स है। अब ये कपल कई सालों तक डेट करने के बाद शादी करने जा रहा हैं। ये अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंच चुके हैं। इनकी शादी में शिरकत करने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स भी गए हैं। जानकारी के मुताबिक आज 7 फ़रवरी को इन दोनों की शादी होनी हैं। इन दोनों ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है। सूर्यगढ़ पैलेस में ही उनके देश और विदेश से आए हुए मेहमान रुकेंगे।
आपको बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी में काफी ग्रैंड इवेंट होने वाला है। जिसमें 100-125 गेस्ट शामिल होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट की माने तो कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग के लिए करीब 84 लग्जरी कमरे बुक किए जा चुके हैं। इन कमरों के एक दिन का किराया एक से दो करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। वही शादी में मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई हैं। इन गाड़ियों में ‘मर्सिडीज-बेंज’, ‘जगुआर’ और ‘बीएमडब्ल्यू’ शामिल हैं।