पत्नी के साथ कभी गुजर बसर के लिए लिट्टी चोखा बेचते थे खेसारी लाल यादव अब बन चुके है करोड़ों के मालिक ,ऐसे तय किया फर्श से अर्श तक का सफर

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आज फिल्मों की दुनिया में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर सफलता की बुलंदियों को छुआ है | वर्तमान समय में खेसारी लाल यादव की गिनती भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं की सूची में होती है और इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में काम किया है| यूपी और बिहार के अलावा आज देश भर में खेसारी लाल यादव अपने अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं|

खेसारी लाल यादव कि सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है और इनके फैन्स एक्टर की लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी बात जानने के लिए बेकरार रहते हैं| बता दे खेसारी लाल यादव ने सिनेमा इंडस्ट्री में आज जो मुकाम हासिल किया है उसके लिए उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत संघर्ष किया है |

खेसारी लाल यादव का बचपन बेहद ही गरीबी में बीता है और वही भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार बनने से पहले खेसारी लाल यादव दिल्ली के ओखला इलाके में लिट्टी चोखा बेचकर अपना गुजर-बसर किया करते थे |वहीं लिट्टी चोखा बेचने के अलावा खेसारी लाल यादव दूध बेचने का काम भी किया करते थे| खेसारी लाल यादव का जन्म भले ही एक गरीब परिवार में हुआ था परंतु इनके सपने बहुत पहुंचे थे और अपने इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया और अपनी काबिलियत के बल पर सिनेमा जगत में अपनी एक खास पहचान बनाई है|

खेसारी लाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए कहा था कि कभी उनके पास साइकिल खरीदने तक के भी पैसे नहीं हुआ करते थे परंतु आज उन्होंने अपने मेहनत के दम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है | खेसारी लाल यादव की शादी भी बहुत कम उम्र में हो गई थी और उस वक्त खेसारी लाल यादव ने फिल्मों में काम करना शुरू नहीं किया था| ऐसे में खेसारी लाल यादव की पत्नी भी अपने पति के साथ लिट्टी चोखा बेचा करती थी| वही उस दौर में खेसारी लाल यादव के गरीबी का आलम कुछ ऐसा था कि उनकी पत्नी चंदा एक ही साड़ी में कई महीने गुजार दिया करती थी|

खेसारी लाल यादव को बचपन से ही एक्टिंग का बेहद शौक था और वही खेसारी लाल यादव पैसे कमाने के साथ-साथ सरकारी नौकरी की तैयारी भी किया करते थे| खेसारी लाल यादव का चयन बीएसएफ में भी हो गया था परंतु उनका मन नौकरी में कभी लगा ही नहीं जिसके चलते उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ कर दिल्ली वापस आ गए और यहां आकर उन्होंने अपना पहला भोजपुरी एल्बम निकाला और इनका यह एलबम काफी ज्यादा सुपरहिट हुआ था|

खेसारी लाल यादव को पहली सफलता ‘माल भेटाई मेला’ नाम की एल्बम से मिली थी और इसके बाद साल 2012 में अभिनेता ने ‘साजन चले ससुराल’ फिल्म में काम किया था जोकि सुपर डुपर हिट साबित हुई थी| वह इस फिल्म के सुपरहिट होने के साथ-साथ खेसारी लाल यादव रातों-रात स्टार बन गए और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|

वर्तमान समय में खेसारी लाल यादव करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं और बेहद खुशहाल फैमिली लाइफ एंजॉय कर रहे हैं|मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में खेसारी लाल यादव की कुल संपत्ति 2-3 मिलियन डॉलर के करीब बताई गई थी और वह फिलहाल 12 से 15 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं| वह एक फिल्म करने के लिए 50 से 60 लाख रुपये की फीस चार्ज करते हैं| विज्ञापनों से भी खेसारी लाल यादव काफी अच्छा मुनाफा कमा लेते हैं|

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड