बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और गायक ए आर रहमान की बेटी खतीजा ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रियासदिन रियान के साथ निकाह किया था और इन दोनों की शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में रही थी| आपको बता दें खतीजा रहमान की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और इन तस्वीरों में सिंगर ए आर रहमान का पूरा परिवार एक साथ नजर आया था|
वही शादी के दौरान खतीजा रहमान ने अपने ब्राइडल लुक से सभी का दिल जीत दिया था हालांकि शादी की जो भी तस्वीरें सामने आई थी उन तमाम तस्वीरों में ए आर रहमान की बेटी खतीजा बुर्का पहने हुए नजर आई थी और ऐसे में उनका चेहरा देखने को नहीं मिला था|
वही खतीजा रहमान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव पाई जाती है और वह आए दिन नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती है हालांकि खतीजा जो भी तस्वीरें साझा करती हैं उन तस्वीरों में उन्हें बुर्का पहने हुए ही देखा जाता है और ऐसे में लोग खतीजा रहमान का चेहरा देख देखने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं और इसी बीच खतीजा रहमान की एक तस्वीर सामने आई है जिसने पहली बार खतीजा को बिना हिजाब के देखा गया है और यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है|
पहली बार बिना नकाब के दिखीं खतीजा
ए आर रहमान ने अपनी बेटी खतीजा की शादी बेहद ही धूमधाम से करवाई थी और इस शादी में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई देखकर सितारों ने भी शिरकत किया था| वही बात करें खतीजा रहमान के पति की तो रियासदिन एक ऑडियो इंजिनियर हैं। खतीजा रहमान ने अपनी सगाई से लेकर शादी तक की हर तस्वीर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया था परंतु शादी के हर फंक्शन में खतीजा को बुर्का में ही देखा गया था|
ऐसे में अब सोशल मीडिया पर खतीजा रहमान की एक बिना नकाब वाली तस्वीर सामने आई है और इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि खतीजा खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों से जरा भी कम नहीं है| दरअसल बिना नकाब वाली खतीजा रहमान की जो तस्वीर सामने आई है उसमें वह वाइट कलर के ड्रेस में बला की खूबसूरत नजर आ रही है और उन्होंने अपने खुले बालों से अपने लुक को कंप्लीट किया है| इस तस्वीर में खतीजा रहमान के साथ उनके पिता ए आर रहमान भी नजर आ रहे हैं और खतीजा रहमान इस तस्वीर में बला की खूबसूरत दिखाई दे रही है|
गौरतलब है कि ए आर रहमान की बेटी खतीजा रहमान का जन्म साल 1996 में हुआ था और खतीजा रहमान को लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है हालांकि वह भी अपने पिता ए आर रहमान की तरह ही सिंगिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती है और एक म्यूजिक आर्टिस्ट बनना चाहती है| बता दे अभी कुछ समय पहले ही बुर्का पहनने की वजह से खतीजा को काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था परंतु खतीजा ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी थी|