केबीसी 11 में पहली बार एक्सपर्ट भी नहीं दे पाएं इस सवाल का जवाब, Google पर भी नहीं है Answer

सोनी टीवी के रियलीटी शो KBC की तो बात ही अलग है। इस शो का हर सीजन उतना ही ज्यादा पॉपुलर होता है। कहा जाता है कि ये शो होस्ट अमिताभ बच्चन के कारण ये शो इतना पॉपुलर है। लेकिन कल के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया। दरअसल केबीसी 11 में 18 अक्टूबर के एपिसोड में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी कंटेस्टेंट की एक्सपर्ट की राय लाइफलाइन भी काम नहीं आई।

जी हां जैसा कि आपको पता होगा कि अगर आप इस खेल को लेकर दिलचस्पी रखते होंगे तो आपको ये तो पता होगा ही इस गेम में कंटेस्टेंट को लाइफलाइन दिए जाते हैं जब उन्हें सवाल का जवाब नहीं आता है तो वो उसका सहारा ले सकते हैं ऐसे में जब एक कंटेस्टेंट से पूछे गए सवाल का एक्सपर्ट वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव भी जवाब नहीं दे पाए। छत्तीसगढ़ से आए कंटेस्टेंट जालिम साय आखिकार केबीसी से महज 6.40 लाख रुपये लेकर बाहर हो गए। उन्होंने जिस सवाल पर खेल छोड़ा वो बॉलीवुड से जुड़ा हुआ था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन सा सवाल था कि एक्पसर्ट भी उसका जवाब नहीं दे पाएं।

सबसे ज्यादा फिल्मी गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड किस गीतकार के नाम हैं?
a. गुलजार
b. जावेद अख्तर
c. समीर
d. अंजान

वहीं ये भी बता दें ये एक ऐसा सवाल है जिसका निश्चित समय में सही जवाब बॉलीवुड का कोई विशेषज्ञ ही दे सकता है क्योंकि देखा जाए तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें लोगों का ध्यान गुलजार की ओर जा रहा है। पर गीतरकार समीर और उनके पिता अंजान के नाम को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ था क्योंकि समीर खुद अपना पूरा राम समीर अंजान लिखते हैं। इतना ही नहीं ऐसे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समीर के नाम है या अंजान के नाम यह भी तय करना इतना आसान नहीं था।

वैसे आपको बता दें कि जब इस सवाल का जवाब एक्सपर्ट राहुल देव से पूछा गया तभी उन्होने कहा कि जिस विषय से उन्हें थोड़ा डर लगता है, वो मनोरंजन है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जहां तक मेरा अंदाजा है, इसमें गुलजार सही जवाब हो सकते हैं। लेकिन आखिर में उनकी राय थी कि जालिम को खेल छोड़ देना चाहिए क्योंकि वो खुद अपने जवाब को लेकर बहुत विश्वास में नहीं हैं।

अब इतना कुछ होने के बाद आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस सवाल का जवाब क्या होगा? उस दौर में बॉलीवुड के गीतकार समीर ने जमकर गाने लिखे। यही नहीं, समीर काफी दिनों तक लगातार पॉपुलर गानों के लिर‌िक्स लिखते रहे। इस सवाल का सही जवाब गीतकार समीर ही थे। उन्हीं के नाम सबसे ज्यादा गाने लिखने के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है जबकि गुलजार, अंजान या जावेद अख्तर ने इनकी तुलना में कम गाने लिखे हैं।

इतना ही नहीं अगर बात करें कंटेस्टेंट जालिम ने पहले ही सवाल पर लाइफलाइन मांग ली थी। लेकिन बाद में वे संभल कर खेलने लगे थे। लेकिन 12.50 लाख रुपये के सवाल पर उनकी दो लाइफलाइफ एक साथ चली गईं और उन्हें सवाल का जवाब भी नहीं मिल पाया।

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड