IPL में खुद पर कैमरे का फोकस होने से भड़की महिला, कैमरामेन को दे डाली गाली

आईपीएल शुरू हो चुका है और इस वक्त अपने शबाब पर पहुंच चुका है। आईपीएल की सभी टीमें खुद को टेबल पॉइंट में टॉप पर लाने के लिए खून पसीना बहा रही हैं। इसी बीच आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का एक वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइट पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कैमरामैन से परेशान हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 30 साल की काव्या मारन कैमरा पर्सन पर काफी गुस्सा हो रही है जो उन्हें शूट कर रहा है। इसके साथ ही वह कैमरामैन को खुद पर लेंस फिक्स करने से भी मना कर रही है। इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि पहले तो काव्या मारन कैमरामैन को नजरअंदाज कर रही है लेकिन जब कैमरामैन स्टेडियम में उन पर से फोकस नहीं हटाता है तो वह उस पर झल्ला जाती है और वह गुस्से में कहती हैं हट यार।

गौरतलब है कि यह घटना रविवार की है। जब हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच में मैच चल रहा था। इस मैच में हैदराबाद ने पंजाब को हरा दिया था। पंजाब किंग्स की पारी के 19वें ओवर के दौरान कैमरामैन ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया, जिससे वह नाखुश नजर आईं। कैमरामैन ने जब बड़ी स्क्रीन पर काव्या मारन को दिखाया तो वह गुस्से में नजर आई। अब जैसे ही काव्या मारन का गुस्से से भरा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो इंटरनेट यूजर्स अब उनके पीछे पड़ गए हैं और उनके मजे ले रहे हैं।

काव्या का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूज़र ने लिखा है, ‘अच्छी खासी औरत को गुस्सा दिलाना कोई सनराइजर्स हैदराबाद से सीखे।’ एक अन्य यूजर कमेंट करता है, ‘चैन से मैच देखने नहीं देते बेचारी को।’ वही एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए कहा है, ‘हट भी बोलती है तो ऐसा लगता है ऑर्केस्ट्रा बज गया।’ एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “इसे किस बात का घमंड है भाई, कभी टीम की हार को भी एन्जॉय कर लिया करो।” एक यूजर का कमेंट है, “भाई गुस्सा देख रहे हो।”

गौरतलब है कि काव्या मारन एक बड़े परिवार से रिश्ता रखती है। वह दक्षिण भारत बेस्ड सन नेटवर्क के मालिक कलानिधि मारन की बेटी है। काव्या मारन की माता का नाम कावेरी मारन है जोकि सन नेटवर्क की मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर मौजूद है। बता दें कि कावेरी मारन की गिनती देश की हाईएस्ट पैड बिजनेस वुमन में होती है। वही काव्या मारन के दादा मुरासोली मारन जाने-माने राजनेता थे। उनके दादा तकरीबन 36 सालों तक सांसद और तीन बार केंद्र सरकार में मंत्री रहे थे। रिपोर्ट की मानें तो सनराइज हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन का जन्म 6 अगस्त 1992 को चेन्नई में हुआ था। काव्या ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता कलानिधि मारन के कारोबार में हाथ बंटाने का फैसला किया था।

 

विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड ‘अनुपमा’ की बा वेस्टर्न लुक में दिखती है बेहद स्टाइलिश बिना हिचकिचाहट के प्रेगनेंसी में बिंदास होकर एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट फिल्मो के साथ बिज़नस में भी सुपरहिट है ये हसीनाएं स्ट्रैप्लेस ब्लाउज-पर्पल साड़ी में रुबीना ने दिखाया ग्लैमरस अवतार नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल साड़ी में दिखाया स्टनिंग अंदाज
विदेश में भी इन सितारों ने बनाया है खुबसूरत आशियाना फिल्मो में कदम रखने वाली है SRK की स्टाइलिश बेटी सुहाना खान कभी कॉफ़ी शॉप में काम करने वाली श्रद्धा आज है करोड़ों की मालकिन परियो की तरह खुबसूरत है टाइगर की बहन दादा साहेब फाल्के अवार्ड – जाने किसने जीता कौन सा अवार्ड